ईसागढ़ के ग्राम देवगढ़ में पहली बार मनाई बिरसा मुंडा जयंती * ...
ईसागढ़ के ग्राम देवगढ़ में पहली बार मनाई बिरसा मुंडा जयंती* ग्राम पंचायत इम्झेरा के गांव देवगढ़ में अम्बेडकर युवा समिति के द्वारा आदिवासी नेता वीर बिरसा मुंडा जी की जन्म जयंती मनाई गई कार्यक्रम प्रारंभ होने से पहले सभी महापुरुषों के छाया चित्रों पर पुष्प अर्पित किए गए कार्य्रकम के आयोजक नथन सिंह महोविया एवम सह आयोजक विरजेश बिर्धरिया, जितेंद्र पचौरी, और पंचायत के सरपंच हेमन्त सिंह परमार भी मौजूद रहे कार्यक्रम में वक्ताओं ने बिरसा मुंडा जी द्वारा उनके जीवन मे किए गए कार्यों अन्य अत्याचार के खिलाफ जो लड़ाई उन्होंने लड़ी हक अधिकार के लिए वंचित समाज को जागृत करने के लिए जो उन्होंने कार्य किए इस पर प्रकाश डाला तथा कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुये सरपंच हेमन्त सिंह परमार ने खुसी जाहिर की ओर कहा कि अशोकनगर जिले में विश्व आदिवासी दिवस भी पहली बार किसी गांव में मनाया गया था वह भी अंबेडकर युवा समिति के माध्यम से देवगढ़ में ही मनाया गया था और आज फिर बिरसा मुंडा जयंती भी जिले में पहली बार किसी गांव में मनाई गई भहुत ही सौभाग्य की बात है कि हमारे बीच दबे कुचे बंचित समाज की आवाज को बुलन्द करने के लिए महापुरषों की जयंती के माध्यम से जो कार्य हमारे क्षेत्र में समिति द्वारा किये जा रहे हैं वह बास्तव में सराहनीय हैं कार्यक्रम का मंच संचालन जितेंद्र पचौरी(कुम्हरिया) के द्वारा किया गया इसके बाद ही कार्यक्रम का समापन श्री विरजेश बिर्धरिया द्वारा किया गया कार्यक्रम समाप्त होते ही सभी लोगों को प्रसाद के रूप में बिस्किट एवम फल बाटे गए कार्यक्रम में मौजूद पूर्व सरपंच एवं वर्तमान जनपद सदस्य दादा अमर सिंह आदिवासी शिक्षक पहलवान सिंह जाटव शिक्षक सौभाग्य सिंह रावत भगवान सिंह बंजारा एवं भारी संख्या में लोग मौजूद रहे कार्यक्रम समापन के उपरांत ईसागढ़ के छात्रावास आश्रम हमें भी बिरसा मुंडा जी की जयंती का आयोजन किया गया महापुरुषों के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किए गए और उनके विचार व्यक्त भी किए गए और साथ में प्रसाद वितरण भी किया गया
COMMENTS