जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न अशोकनगर 15 नवम्बर 2019 जिले के विकास के ल...
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न
अशोकनगर 15 नवम्बर 2019
जिले के विकास के लिए सभी जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी समन्वय के साथ कार्य करें। जिले में विकास के लिए अपार संभावनाएं है। इस आशय के विचार क्षेत्रीय सांसद डॉ.के.पी.यादव द्वारा शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक के दौरान व्यक्त किये। बैठक में अशोकनगर विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी, चंदेरी विधायक श्री गोपाल सिंह चौहान, मुंगावली विधायक श्री बृजेन्द्र सिंह यादव, कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री पंकज कुमावत, अपर कलेक्टर डॉ.अनुज रोहतगी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विशाल सिंह सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में 41 बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में क्षेत्रीय सांसद डॉ.यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के अंतर्गत जिले के विकास को नये आयाम प्रदान किये जाए। साथ ही योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को लाभ मिले यह सुनिश्चित किया जाए। शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन जिले में बेहतर ढंग से कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने खराब हैण्डपम्पों का सर्वे कर शीघ्र सुधार कार्य कराये जाने तथा बंद नल जल योजनाओं पर विशेश ध्यान दिये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला मुख्यालय पर केन्द्रीय विद्यालय के लिए जगह चिन्हित कर जानकारी भेजे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुंगावली स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यो को उच्च गुणवत्तापूर्ण एवं समय से कराये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने मनरेगा के अंतर्गत संचालित निर्माण कार्यो की सूची उपलब्ध कराये जाने के निर्देश जिला पंचायत को दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के संबंध में निर्देशित किया कि पात्र बीपीएल परिवारों के लिए एलपीजी कनेक्शन मिले तथा अनियमितता करने वाली गैस एजेंसियों पर कार्यवाही की जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले को प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत आवासों का निर्माण कराया जाए। उन्होंने विभागों के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की योजनावार समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में पिछली बैठक का पालन प्रतिवेदन पर की गई कार्यवाही के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
बैठक में कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा ने कहा कि सांसद द्वारा बैठक में जो मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश दिए गए है, उनका पूर्ण रूपेण पालन अधिकारियों द्वारा किया जायेगा। साथ ही शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी गति एवं मेहनत के साथ अधिकारीगण करेगें।
COMMENTS