जिला पत्रकार संघ के शुक्ला अध्यक्ष, जावेद महासचिव बने अशोकनगर। जिले में पत्रकारों के हितों की रक्...
जिला पत्रकार संघ के शुक्ला अध्यक्ष, जावेद महासचिव बने
अशोकनगर। जिले में पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए सामाजिक सरोकार रखने वाले पत्रकारों द्वारा जिला पत्रकार संघ का गठन किया गया। जल्द ही संघ को जिले भर में विस्तार दिया जायेगा।
बुधवार को जिला पत्रकार संघ की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्व सम्मति से बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र ताम्रकार द्वारा की गई। जिसमें वरिष्ठ पत्रकार मनोज जैन, पवन जैन के साथ बढ़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित हुए।
बैठक में सभी के विचार-विमर्ष उपरांत वरिष्ठ पत्रकार नीरज शुक्ला को संघ का अध्यक्ष एवं जावेद खान को महासचिव सर्व सम्मति से बनाया गया। वहीं उपाध्यक्ष के तौर पर अरविन्द जैन एवं कोषाध्यक्ष नरेश गोस्वामी बनाए गए।
संघ के संरक्षक मण्डल में वरिष्ठ पत्रकार बच्छराज अग्रवाल, मनोज जैन देवेन्द्र ताम्रकार, पवन जैन एवं संतोष रेडियो रहेंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष एवं महासचिव स्वयं अपने विवेक अनुसार जल्द घोषित करेंगे।
बैठक में उपस्थित हुए पत्रकारों ने पत्रकार हितों की रक्षा एवं संघ को एक सूत्र में बांधने के लिए विचार व्यक्त किए। अपने विचारों में मनोज जैन ने कहा कि जिले में संगठन की महती आवश्यकता को देखते हुए संघ का गठन किया गया है। जिसके तहत पत्रकारों के साथ हो रहे अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाई जाएगी। पवन जैन ने कहा कि पत्रकारों की गरिमा बनाए रखने के लिए संघ पूर्ण रूप से कार्य करेगा।
शरद व्यास ने कहा कि संघ में स्वच्छ छवि वाले पत्रकार ही संघ के सदस्य रहेंगे। मनोज कलाकार, ओमप्रकाश रघुवंशी, संजीव सिंघई, राजेन्द्र रजक, संतोष जैन, शिवनारायण कुरोलिया, राजकुमार नामदेव, रविकांत जैन, शैलेन्द्र शर्मा,कमलेश गुप्ता,दिनेश पालीवाल, नरेश गोस्वामी, वीरेन्द्र ओझा, कप्तान सिंह, करण रजक सभी पत्रकारों ने अपने-अपने सुझावों से अवगत कराया।
COMMENTS