विधायक एवं कलेक्टर ने लिया वार्ड 18 की साफ सफाई का जायजा स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 हेतु क्लीन अशो...
विधायक एवं कलेक्टर ने लिया वार्ड 18 की साफ सफाई का जायजा
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 हेतु क्लीन अशोकनगर बनाने लगातार मॉनीटरिंग
अशोकनगर 27 नवम्बर 2019
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 अंतर्गत मिशन क्लीन अशोकनगर बनाने के लिए नगरपालिका अशोकनगर द्वारा चलाये जा रहे विशेष साफ सफाई अभियान का अशोकनगर विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी एंव कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा द्वारा बुधवार को वार्ड क्रमांक 18 का भ्रमण कर साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया। साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के लिए क्लीन अशोकनगर बनाने हेतु सतत मॉनीटरिंग की जा रही है। इस अवसर पर एसडीएम श्री सुरेश् जादव, नगरपालिका सीएमओ श्री शमशाद पठान, पार्षद श्रीमति अनीता जैन सहित अधिकारी, कर्मचारी साथ थे।
कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा ने निर्देश दिए कि पुरानी अदालत परिसर की जगह को व्यवस्थित कर यहां पर चाट ठेले, मनिहार ठेले वालों को जगह आवंटित करने के निर्देश सीएमओ को दिए। रोड किनारे लगने वाले चाट ठेले एवं मनिहार दुकानें व्यवस्थित होने पर यातायात व्यवस्था में काफी सुधार होगा। निरीक्षण दौरान वार्ड 18 में नल से फैल रहे फिजूल पानी को देखा तो उन्होंने नलो में टोटियां एवं फालतू पानी फैलाने वाले पर पेनाल्टी लगाये जाने के निर्देश नगरपालिका सीएमओं को दिए। साथ ही वार्ड के रोड पर फैली गंदगी और नालियों की सतत मॉनीटरिंग कर सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने माधव भवन को सुसज्जित करने के निर्देश भी दिए।
कन्या माध्यमिक स्कूल का किया निरीक्षण
कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा एवं विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी ने शासकीय कन्या माध्यमिक स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल में बन रहे छात्राओं के लिए बाथरूम एवं शौचालय के निर्माण कार्य का अवलोकन किया। साथ ही स्कूल छात्राओं से शिक्षा की गुणवत्ता एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में बातचीत की। उन्होंने स्कूल में बन रहे मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता को भी देखा।
COMMENTS