पंचायत भोजला सीट पर कोंग्रेस लगा सकती हैं इस युवा नेता पर दाँव- जिला पंचायत सदस्य के ...
पंचायत भोजला सीट पर कोंग्रेस लगा सकती हैं इस युवा नेता पर दाँव-
जिला पंचायत सदस्य के सभी सम्भावित प्रत्याशी गाँव गाँव में जाकर लोगों मे अपनी पेठ बना कर अपनी दावेदारी सुनिश्चित कर रहे है। जिले की सबसे चर्चित सीटों मे एक “भोजला” वैसे तो समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता रहा है लेकिन पिछले बार कोंग्रेस समर्थित प्रत्याशी बलवान सिंह यादव की जीत से यह भ्रम टूट गया था, हालाँकि वर्तमान समय मे इस सीट पर समाजवादियों का क़ब्ज़ा हैं । सूत्रों के द्वारा प्राप्त जानकारी से अनुसार पता चला हैं कीं इस बार कोंग्रेस पार्टी एक युवा चहरे पर दाँव लगा सकतीं हैं नाम हैं - गौरव झारखड़िया “बड़ागाँव”
गौरव झारखड़िया पिछले कई वर्षों से कोंग्रेस कीं राजनीति मे सक्रिय हैं, वर्तमान में गौरव झारखड़िया कोंग्रेस कीं छात्र एकाई nsui के प्रदेश महासचिव हैं और युवाओं के बीच में ख़ासे लोकप्रिय भी हैं, विशेषकर भोजला सीट क़े आस पास के गाँव में इनकी पकड़ कभी मज़बूत मानी जाती हैं।
आपको विधित हों कीं नगर पंचायत बड़ागाँव के चुनाव में कोंग्रेस के नगर अध्यक्ष का टिकिट काटकर यह चर्चा का विषय बन गये और इन्होंने कोंग्रेस के सिम्बल पर चुनाव लड़ा और महज़ पाँच वोटों के कम अंतर से हार गये। गौरव झारखड़िया को जिले के एक बड़े युवा नेता का करीबी मना जाता रहा हैं।
आजकल यह युवा नेता फिर से एक बार जनता के बीच मे जाकर उनकी समस्या सुनता हैं और निराकरण में हर संभव मदद कर रहा हैं। यदि कोंग्रेस इस युवा नेता पर भरोसा करती हैं तो शायद एक बार फिर से कोंग्रेस के खाते में यह सीट से जीत दर्ज हों सकतीहैं। अब दिखना यह हैं कीं कोंग्रेस इस युवा नेता को टिकिट देती हैं या नही ।
झांसी से नजमा आब्दी की रिपोर्ट
COMMENTS