घर दीवाली को समृद्ध बनाने की पहल पर अशोकनगर विधायक ने बांटी सामग्री अशोकनगर अशोकनगर विधायक श...
घर दीवाली को समृद्ध बनाने की पहल पर अशोकनगर विधायक ने बांटी सामग्री
अशोकनगर
अशोकनगर विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी ने शनिवार को अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सुमेर में आदिवासी परिवारों के बीच पहुंचकर हर घर दीवाली को समृद्ध पहल करते मिट्टी के दिये, कपडे, मिठाई, फुलझडी, पटाखें, तेल, बाती, लक्ष्मी जी की फोटो सहित अन्य सामग्री का उपहार भेंट कर आदिवासियों परिवारों को अपने हाथो से सामग्री सौपकर दीपावली पर्व की खुशियों में शामिल हुए। विधायक श्री जज्जी को अपने बीच पाकर आदिवासी परिवारों के लोगों के चहरों पर खुशी का ठिकाना न रहा। आदिवासी परिवारों के सदस्यों ने बताया कि पहली बार कोई दिवाली पर उपहार देने आया है। जिससे वह बहुत खुश है।दस्यों िंह जज्जी ने कहा कि
विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी ने कहा कि परिवार के साथ दीपावली पर लक्ष्मी जी की पूजन कर अपने जीवन में सुख समृद्धि लाएं और परिवार के साथ खुशहाल जीवन बिताएं।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि श्री महेन्द्र भारद्वाज सहित जनप्रतिनिधि साथ थे।
COMMENTS