हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या को लेकर दिया ज्ञापन चंदेरी:- एक और जहां सारे देश में हिंदू...
हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या को लेकर दिया ज्ञापन
चंदेरी:- एक और जहां सारे देश में हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की निरर्मम हत्या का विरोध किया जा रहा है वहीं आज चंदेरी नगर में भी हिंदू बादी संगठन में एकत्रित होकर श्री तिवारी की निर्मम हत्या का विरोध दर्ज कराया एवं एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम अनुभागीय अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया की शीर्षांकित वेदना व्यथा संपूर्ण हिंदू समाज की हृदयासंवित पीर है।असहिष्णुता छद्म धर्मनिरपेक्षता का मिथ्या राग अलापते-अलापते सर्व धर्म सद्भाव का भाषाई चोला ओढ़े कट्टरपंथी हत्यारों ने सनातनी ध्वजा के एक बली बाहर कमलेश तिवारी की नृशंस हत्या कर दी । जहां एक और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर देश द्रोह वाली अभिव्यक्तियों को संवैधानिक अधिकार करार दिया जाता है वहीं दूसरी ओर हिंदू हित की बात करने पर तत्कालीन राज्य सरकार ने श्री तिवारी पर झूठा रासुका लगाया था। मौलानाओ से लगातार धमकियां मिलने के पश्चात भी राज्य शासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे । धमकी देने वालों के विरुद्ध किसी भी तरह का ना कोई मुकदमा दर्ज किया गया था और ना ही कानूनी कार्यवाही की गई थी इसी के चलते गत दिनों मिठाई के डिब्बे में धारदार हथियार रखकर हत्यारों ने श्री तिवारी के ऑफिस में पहुंकर उनकी नृशंस हत्या कर दी। इस तरह की कायरता अब तक केवल फिल्मों में ही देखी जाती थी जो आज सामने भी घटित हो गई सभी हिंदू समाज ने एकत्र होकर इस हत्या का विरोध किया है एवं दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है एवं जिन मौलानाओं ने सार्वजनिक रूप से श्री तिवारी को जान से मारने पर इनामों की भी घोषणा की थी उनको फांसी जीत दिए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने में एक सैकड़ा से अधिक हिंदू समाज के लोग उपस्थित हुए। चंदेरी से एसएस स्टार न्यूज़ 1 के लिए राकेश दीक्षित की रिपोर्ट
COMMENTS