ललितपुर शिक्षा की उन्नति के कारण समाज के बदलते परिवेश में सामाजिक आर्थिक व जातीय बंधन बहुत तेजी स...
ललितपुर शिक्षा की उन्नति के कारण समाज के बदलते परिवेश में सामाजिक आर्थिक व जातीय बंधन बहुत तेजी से टूट रहे हैं हमारे देश की युवा पीढ़ी इस बदलते परिवेश में अपने अधिकारों के प्रति सजग है हमारे देश का संविधान हर स्त्री पुरुष को जो विभिन्न कानूनों में आयु सीमा को पार कर चुके हैं उन्हें अपनी पसंद से विवाह करने का अधिकार प्रदान करता है प्रिया यह देखा गया है कि अंतरजातीय विवाह होने पर समाज वर वधू का जानी दुश्मन हो जाता है ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं जिसमें अंतरजातीय प्रेम विवाह करने वालों की हत्याएं तक करा दी गई है ऐसे प्रेम विवाहों को लेकर हमारे देश के विभिन्न उच्च न्यायालयों व सर्वोच्च न्यायालय ने पूर्व में तथा वर्तमान में क्या-क्या दिशा-निर्देश जारी किए हैं आइए अपको लेकर चलते है ललितपुर जहाँ पर मोजूद है हमरे एस एस स्टार न्यूज़1 के हमरे सम्वारदाता इमरान मंसूरी जिनके साथ है हाईकोर्ड के बकील हनुमान प्रसाद कुशवाहा
COMMENTS