दुर्गा प्रतिमा विसर्जन एवं चल समारोह को लेकर तहसीलदार यूसी मेहरा की अध्यक्षता में एम एल जैन धर्म...
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन एवं चल समारोह को लेकर तहसीलदार यूसी मेहरा की अध्यक्षता में एम एल जैन धर्मशाला में बैठक संपन्न।। आज दिन बुधवार को समय 5:00 एम एल जैन धर्मशाला धर्मशाला में दुर्गा विसर्जन एवं चल समारोह को लेकर झांकी समितियों की बैठक बुलाई गई।। झांकी समितियों से चल समारोह एवं दुर्गा विसर्जन को लेकर को लेकर सुझाव मांगे गए।। चल समारोह नगर परिषद ग्राउंड से शुरू होगा जो नया पुराना बाजार होते हुए भुजरिया तालाब पर पहुंचेगा यहां पर मूर्ति विसर्जन की जावेगी।। वही कुछ मूर्तियां बेतवा नदी कंजिया घाट पर विसर्जन की जाएंगी।। वहीं थाना प्रभारी रोहित दुबे ने बताया है कि चल समारोह में स्पेशल टीम गठित की जाएगी जो शराब पीकर उत्पात मचाते हैं उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाएगा और उन पर कानूनी कार्रवाई की जावेगी।। वहीं छोटे बच्चों को तालाब एवं बेतवा नदी पर साथ में ना ले जावे।।। मुगावली से इकबाल जमीदार की रिपोर्ट
COMMENTS