ने सामाजिक समरसता बढ़ाने आदिवासी के घर किया भोजन, लिया वृद्धों से आशीर्वाद अ...
ने सामाजिक समरसता बढ़ाने आदिवासी के घर किया भोजन,
लिया वृद्धों से आशीर्वाद
अशोकनगर,03 अक्टूबर (हि.स.) जिले में चल रही गांधी संकल्प यात्रा ने दूसरे दिन 17 गांवों का पड़ाव पूरा किया। इस अवसर पर सांसद डॉ.केपी यादव ने यात्रा के शंकरपुर मगरदा पहुंचने पर वहां सामाजिक समरसता हेतु मोहन आदिवासी के घर पहुंचकर भोजन किया। वहीं वृद्धाश्रम पहुंचकर वृद्धों को स्वल्पाहार कराये तो वृद्ध आश्रम के बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए अपने हाथों से स्वल्पाहार कराया।
वहीं इन कार्यक्रमों से पूर्व शहर में सफाई कर्मचारियों महिला-पुरुषों को शाल श्रीफल भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र रघुवंशी, पूर्व विधायक लड्डूराम कोरी, हरीबाबू राय, शीला जाटव आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
गुरुवार गांधी संकल्प यात्रा प्रात: सांसद कार्यालय से प्रारम्भ हुई, जो शंकरपुर, भोंराकाछी, भौंराखाती, टोकली, भैंसरवास होते हुए पिपरिया राय, करैया, गता, सेमराहाट, खैजरा, बाजीदपुर, काकाखेड़ी, जलालपुर, विजयपुरा, अमौदा होते हुए शाढौरा पहुंची।
इस बीच ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश देते हुए प्लास्टिक न अपनाने एवं पौधा-रोपण करने की बात कही गई।
COMMENTS