नित नए नवा चारों ओर सामाजिक कार्यों को लेकर प्रसिद्ध क्षेत्रीय अशोक नगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी की दरियादिली का एक उदाहरण और देखने को ...
नित नए नवा चारों ओर सामाजिक कार्यों को लेकर प्रसिद्ध क्षेत्रीय अशोक नगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी की दरियादिली का एक उदाहरण और देखने को मिला।
नगर पालिका क्षेत्र अशोकयनगर के वार्ड क्रमांक 7 शंकर कॉलोनी में निवास कर रहे बुजुर्ग दंपत्ति का मकान पिछले दिनों हुई अतिवृष्टि होने से क्षतिग्रस्त हो गया था। मकान में निवासरत ओमकार अहिरवार और उसकी पत्नी राम बाई अहिरवार के बारे में सूचना मिलने पर विधायक जजपाल जज्जी ने पहुंचकर उनका हाल जाना और क्योंकि उस मकान पर दंपत्ति का मालिकाना हक ना हो पाने के कारण उन्हें प्रशासन से कोई मदद उपलब्ध नहीं हो पा रही थी। विधायक द्वारा दंपति को ₹5000 की सहायता राशि स्वयं की तरफ से दी गई और आगे हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया गया।
गौरतलब है कि अतिवृष्टि से कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं इन्हीं में राम बाई अहिरवार उम्र 52 वर्ष और उनके पति ओमकार अहिरवार उम्र 56 वर्ष का कच्चा मकान हुई बारिश में गिर कर क्षतिग्रस्त हो गया था क्योंकि मकान सिर्फ नोटरी का था जिससे प्रशासनिक मदद संभव नहीं हो पाई थी, उसी टूटे-फूटे मकान में गुजर-बसर करने को मजबूर वृद्ध दंपत्ति ने कई बार मदद की गुहार लगाई लेकिन नियमों के अंतर्गत ना आने के कारण प्रशासनिक मदद से वंचित रह गए। विधायक जी द्वारा दंपति का हालचाल जानने के बाद उन्हें तात्कालिक मदद के रूप में ₹5000 नगद दिए गाय इसके बाद विधायक द्वारा वार्ड में हो रही निर्माण कार्यों का भी अवलोकन किया गया और निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जांच की विधायक द्वारा वार्ड वासियों से मिलकर सड़कों आदि की दुर्दशा पर बात की ओर भविष्य में जर्जर सड़कों और कच्चे रास्तों के निर्माण की आश्वासन दिया गया इसके साथ ही नवनिर्मित सड़कों सड़कों के रखरखाव को लेकर भी वहां के निवासियों को कहा स्थानीय वार्ड वासियों ने नाले के निर्माण को लेकर भी विधायक से गुहार लगाई और जलभराव की स्थिति को बताया।
विधायक ने उन जगहों ऊपर जाकर देखा यहां जलभराव के चलते मच्छर पनपते हैं और मौके पर उपस्थित इंजीनियर को गुणवत्ता वाली सड़कों के निर्माण तथा शीघ्र ही नाले के निर्माण को लेकर निर्देश दिए जैसे कि शंकर कॉलोनी के निवासियों को गंदे पानी के भराव और कीचड़ की संबंधी समस्या से निजात मिल सके।
अशोकनगर के के गुप्ता की रिपोर्ट
COMMENTS