पालक अभिभावक संवाद आज दोपहर 3:00 बजे शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अशोक नगर में शिक्षक अभिभ...
पालक अभिभावक संवाद आज दोपहर 3:00 बजे शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अशोक नगर में शिक्षक अभिभावक संवाद का आयोजन रखा गया
। जिसमें विद्यालय में पढ़ने वाली 1080 छात्राओं के बालकों को संवाद हेतु आमंत्रित किया गया था जिसमें उपस्थित अभिभावक माता पिता बड़े भाई बहन ने उपस्थित होकर छात्राओं के संबंध में अपने महत्वपूर्ण विचार सुझाव रखें और उन सुझावों पर विद्यालय के दीपक जैन ,मधुरिमा सक्सेना ,सीमा रघुवंशी ,नमीता रघुवंशी , विनोद से सिहारे ने सभी पालकों के विचारों को सुझावों को समझते हुये । उन सुझाबों पर अमल करते हुये छात्राओं के शिक्षण में उत्तरोत्तर विकास एवं पढ़ने हैं आ रही कमियों समस्याओं को स्कूल निदानात्मक कक्षाओं के माध्यम से दूर करने के ल्क्ष्य रखा । साथ ही विद्यालय में छात्रओं को प्रतिदिन कक्षा में प्रतिदिन उपस्थित रहकर कक्षा में अध्यापन कार्य कर अच्छे रिजल्ट की तैयारी हेतु सहयोग करने हेतु पलकों को सुझाव दिया गया । साथ ही कक्षा 10 और और 9 की छात्राओं जो ई ग्रेड तथा बी ग्रेड में है वह नियमित रूप से विद्यालय के अलावा रेमेडियल क्लास में उपस्थित रहकर अपनी कमजोरी को दूर करते हुएअच्छे परीक्षा परिणाम हेतु प्रोत्साहित किया गया । कार्यक्रम अंत मे अभिभावकों प्राचार्य राजेश शर्मा द्वारा संबोधित किया गया ,तथा कार्यक्रम का संचालन प्रहलाद श्रीवास्तव पीटीआई ने किया । संवाद कार्यक्रम के पूर्व विद्यालय में उपस्थित विधायक जजपाल सिंह जज्जी द्वारा भी अभिभावकों से चर्चा कर छात्राओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया ।
अशोकनगर से केके गुप्ता की रिपोर्ट
COMMENTS