जनसुनवाई में अपर कलेक्टर ने सुनी समस्याएं जिले के विभिन्न अंचलों से आने वाले ग्रामीण एवं...
जनसुनवाई में अपर कलेक्टर ने सुनी समस्याएं
जिले के विभिन्न अंचलों से आने वाले ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को जनसुनवाई में मंगलवार को अपर कलेक्टर डॉ. अनुज रोहतगी ने आमजन की समस्याओं को समक्ष में सुना एवं निराकरण के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। कलेक्ट्रेट कार्यालय के जनसुनवाई कक्ष में एसडीएम श्री सुरेश जादव,डिप्टी कलेक्टर श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला अधिकारी एवं आवेदकगण उपस्थित थे।
जनसुनवाई में 4 आवेदन प्राप्त हुए ग्राम बमौरी ताल कैलाश रघुवंशी द्वारा दबंगो के द्वारा मारपीट किए जाने, ग्राम हिनोदा निवासी दिव्यांग कारज सिंह संधू दिव्यांग पेशन दिलाए जाने, ग्राम अथाईखेडा निवासी श्रीमति सोनम शिवहरे द्वारा पति शिवहरे पर झूठा केश लगाए जाने तथा ग्राम बडागाव निवासी किशना द्वारा स्वंय की फसल को चोरी से काटे जाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदन संबंधित विभागों को निराकरण करने हेतु प्रेषित किये गये।
COMMENTS