कोलारस-कोलारस विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पूरनखेडी के पास दो ट्रको के बीच एक ऑटो दब गया। जिसमें पा...
कोलारस-कोलारस विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पूरनखेडी के पास दो ट्रको के बीच एक ऑटो दब गया। जिसमें पांच लोगो की मौके पर ही मौत हो गई तथा चार लोगो को शिवपुरी रैफर किया गया। जिनमें एक व्यक्ति ने चिकित्सालय में दम तोड दिया। जानकारी के अनुसार कोलारस से देहरदा सडक जाता हुआ ऑटो रास्ते में मोहराई रोड पर सवारियां उतारने जैसे ही रूका बैसे ही पीछे से आ रहे ट्रक ने ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया। एवं ऑटो एवं उसमे बैठी सवारियों को घसीटता हुआ आगे खडे ट्रक में जा घुसा। जिसमें ऑटो में बैठी पांचो सवारियो की मौके पर ही मौत हो गई। एवं ऑटो से उतर रही तीन सवारियां एवं ट्रक चालक घायल हो गया। घायलो को जिला चिकित्सालय उपचार हेतु रैफर किया गया। जिनमें एक व्यक्ति ने जिला अस्पताल में दम तोड दिया। एवं बांकि तीन घायलो का उपचार जारी है। दुर्घटना में चम्पालाल जाटव निवासी ग्राम उकावल टैक्सी चालक, हरविलाश गोयल उम्र करीब 64 वर्ष सेवा निव्रत्त शिक्षक, मुकेश गोयल उम्र करीब 63 वर्ष निवासी ग्राम लुकवासा, अरविंद पुत्र राजेश धाकड उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम रांछी, माखन रघुवंशी निवासी ग्राम रिजौदा उम्र 64 वर्ष जिला चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में दम तोड दिया। घटना स्थल पर एसडीएम आशीष तिवारी, एसडीओपी अमरनाथ वर्मा, थाना प्रभारी सतीश सिंह चौहान, लुकवासा चौकी प्रभारी रामेश्वर शर्मा सहित पुलिस प्रशासन ने पहुंचकर फसे हुये लोगो को क्रेन की सहायता से निकलवाया एवं घायलो को उपचार हेतु एम्बूलेंस के द्वारा अस्पताल भेजा गया।
COMMENTS