मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 36 जोड़ें सामूहिक विवाह सम्मेलन में निकाह कबूल किया चंदेरी मु...
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 36 जोड़ें सामूहिक विवाह सम्मेलन में निकाह कबूल किया
चंदेरी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी यूनिट चंदेरी के तत्वाधान में 6 अक्टूबर को कयामगाह चंदेरी में विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें 36 जोड़ो का विधिवत रजिस्ट्रेशन किया गया जिसमें आकर्षक उपहार भी कमेटी की तरफ से दिए गये इसमें मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अनुसार ₹48000 दुल्हन के बैंक खाते में आएंगे कमेटी के सदर शाहनवाज हाशमी लाडले खान ने बताया कि होने वाले कयामगाह चंदेरी सम्मेलन में बाहर के जोड़े खुरई बीना छबड़ा गुना अशोकनगर भोपाल सिरोंज मुगावली चाचौड़ा कुरवाई विदिशा ललितपुर दतिया सागर टीकमगढ़ शिवपुरी साडोरा छिंदवाड़ा से जोड़ों का रजिस्ट्रेशन किया गया है कमेटी के सदस्य चमन भाई बसीम सगीर सोहेल मिर्जा रुस्तम मोहसीन फिरोज खान मजहर खान जहीर खान शाकिर खान राशिद खान शेख मुख्तार ने सम्मेलन को सफल बनाने केलिए समस्त अधिकारियों, मीडिया, नगर वासियों व आए हुए मेहमानों से सम्मेलन कि कामयाबी के लिए सबका आभार व्यक्त किया। वर वधु को आवश्यक दहेज भी पहले से ही दिया गया जिससे 6 अक्टूबर को अव्यवस्था ना फेले सभी मेहमानों व मेंजमानो को खाने का इंतजाम कमेटी द्वारा किया गया है
सम्मेलन में स्थानीय विधायक गोपाल सिंह चौहान, नपाध्यक्ष ऊषा शरद साद, मुख्य नगरपालिका अधिकारी के व्ही सिंह नयीसराय सरपंच नफीसुद्दीन बाबा, राहुल शेषा, एडवोकेट जाफर ख़ान पठान, शरीफ़ कबाड़ी आदि लोगों ने शामिल होकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया।
मंच का संचालन अनीस उल्ला खान ने किया ।अंत में सदर शाहनवाज हाशमी ने सम्मेलन की कामयाबी के लिए सबका आभार व्यक्त किया चंदेरी से एसएस स्टार news1 के लिए राकेश दीक्षित की रिपोर्ट
COMMENTS