तराना :- प्रेस क्लब तराना की बैठक व गठन कार्यक्रम स्थानीय रेस्ट पर हुई जिसमे नवीन अध्यक्ष...
तराना :- प्रेस क्लब तराना की बैठक व गठन कार्यक्रम स्थानीय रेस्ट पर हुई जिसमे नवीन अध्यक्ष व प्रेस क्लब विस्तार पर विचार विमर्श किया गया व सर्वनामुति से कल्याण सिंह तोमर को प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोनीत किया गया जानकारी अनुसार 12 अगस्त को पूर्व अध्यक्ष का कार्यकाल स्वतः भंग होने के बाद प्रेस क्लब सदस्यो द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष पद निर्वाचन के लिये 31 अगस्त चयनित की गई व 31 अगस्त को स्थानीय रेस्ट हाउस पर बैठक आयोजित की गई जिसमे प्रेस क्लब अध्यक्ष पद के लिए सुझाव रखा गया मार्गदर्शन में वरिष्ठ पत्रकार नरेद्र मेहता , वरिष्ठ पत्रकार नवीन नागर , वरिष्ठ पत्रकार किशन जोशी की उपस्तिथि में हुआ जिसमे कल्याण तोमर का नाम प्रस्तावित सुनील यादव व अर्पित बोड़ाना ने रखा व सर्व सहमति दिनेश जैन , मुकेश शर्मा ,अशोक वक्त , मोहम्मद मंसूरी , महेश जोशी , सय्यद नियामत अली , पीयूष कलोसिया , नईम आफ़ताब , विशाल बोड़ाना , मनीष राठौर , शेखर कुशवाह ने किया व दूरभाष पर सहमति दिनेश जैन , मुकेश शर्मा , मनीष राठौड़ ने दी इस दौरान प्रेस क्लब तराना के नव नियुक्त अध्यक्ष कल्याण सिंह तोमर को सभी पत्रकारों ने पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया एवं बधाई प्रेषित की
COMMENTS