झांसी ब्लॉक बड़ागांव अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़ मऊ सरपंच सचिव द्वारा ग्राम वासियों को खूब लगाए द्वारा च...
झांसी
ब्लॉक बड़ागांव अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़ मऊ सरपंच सचिव द्वारा ग्राम वासियों को खूब लगाए द्वारा चुना नहीविकास कार्य
ब्लॉक बड़ागांव अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़ मऊ में ग्राम प्रधान जय देवी व सचिव कुमुद श्रीवास्तव द्वारा गांव के लोगों को जमकर बेवकूफ बनाया जा रहा है गांव वालों का आरोप है कि सफाई कर्मचारी रहता तो गांव में ही है लेकिन महीने मैं एकाध ही बार सफाई के लिए आता है एवं एक महिला द्वारा बताया गया कि उसके यहां शौचालय तो बना दिया परंतु उसके गड्ढे अभी तक नहीं बने जिसकी वजह से उसने शौचालय को अपना घर समझकर उसमें कुछ गृहस्थी का सामान रख लिया।
इस बारे में जब ग्राम प्रधान जय देवी से बात की गई तो उन्होंने बताया की मेरे गांव में सफाई रोजाना होती है एवं जब उनसे पूछा गया कि आपके यहां सफाई रोजाना होती है तो इतनी गंदगी क्यों इस पर उन्होंने बताया कि हमारे यहां जो सफाई कर्मचारी है उसकी पत्नी बीमार चल रही है जिस वजह से वह टाइम से ड्यूटी नहीं आ पाता एवं शौचालय के बारे में जानकारी की तो उन्होंने बताया कि जो शौचालय अधूरे पड़े हैं उनका ठेका जिस ठेकेदार को दिया था उसका भी लड़का बीमार है इसलिए अभी हमारे गांव में शौचालय निर्माण के कार्य रुके हुए हैं।
रिपोर्ट नाजमा आब्दी
COMMENTS