झांसी जिले में राशन व्यवस्था पूर्ण रूप से च...
झांसी जिले में राशन व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमराई हुई है इसकी जानकारी के लिए हमारे रिपोर्टर झांसी तहसील के कुछ गांव गए एवं वहां के कार्ड धारकों' के बयान लिए जिसमें कार्ड धारको ने बयान दिया कि जब से राशन की दुकानों पर ई पोस मशीन आई हुई है तब से राशन लेने में काफी दिक्कत होती है एवं राशन के लिए कई दिनों तक राशन की दुकान के चक्कर लगाने पड़ते हैं तब कहीं जाकर राशन मिल पाता है एवं कई बार तो पूरे महीने चक्कर लगाने के बाद महीने के आखिरी दिनों में प्रॉक्सी के माध्यम से आधार द्वारा राशन पाता है इससे पहले रजिस्टर से वितरण होता था तब राशन लेने में दिक्कत नहीं होती थी। एवं इस संबंध में हमारे रिपोर्टर ने जब ग्राम दिगारा ,कि कोटेदार श्री राम किशोर जी से बात की तो उन्होंने बताया की पिछले महीने में मीटिंग मैं बताया गया था की जिन कार्ड धारको के पास गैस कनेक्शन और बिजली कनेक्शन दोनों है उन्हें मिट्टी के तेल का वितरण नहीं करना एवं कल दिनांक 5 सितंबर 2019 को जब मशीन चालू की तो मशीन में वितरण के समय ऐसा कोई ऑप्शन नहीं आया कि इस ही हाल चिरगाँव में भी देखने को मिल रहा है जिससे मिट्टी का तेल हट सके इस वजह से राशन बांटने में असुविधा हो रही है और राशन नहीं बट पा रहा जिसकी शिकायत फोन पर ब्लॉक इंजीनियर से की तो उन्होंने बताया कि मशीनें अपडेट हो रही हैं एवं मशीनों में अपडेशन होने के बाद ऑप्शन आएगा। और राशन बटेगा।
रिपोर्ट नजमा आब्दी
COMMENTS