जेसीआई मनस्विनी द्वारा डेंटल हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया!!! इंटरनेशनल जेसीआई वीक की आज जेसी...
जेसीआई मनस्विनी द्वारा डेंटल हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया!!!
इंटरनेशनल जेसीआई वीक की आज जेसीआई झांसी मनस्विनी द्वारा शानदार शुरूआत की गई ।
"सेहत है तो जीवन है- क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है।"इसी विचार के साथ जेसी आई मनस्विनी की सदस्याओं ने आज सिविल लाइंस स्थित मदर टेरेसा अनाथाश्रम में नि:शुल्क दंत चिकित्सा कैंप लगाया। इसमें आश्रम के सभी बच्चों व बुजुर्गों के साथ साथ मनस्विनी की सदस्याओं ने अपने स्वयं के व अपने बच्चों के दांतों का चेकअप करवाया । यह कार्यक्रम जेसीआई मनस्विनी की अध्यक्ष रजनी गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि दांत हमारे शरीर का अभिन्न अंग हैं। दांतों से ही बोलना, चबाना, खाना जैसे जरूरी काम होते हैं । एक में भी दिक्कत हो जाए तो हर काम में बाधा पड़ जाती है। डॉक्टर धीरज प्रकाश की देखरेख में आश्रम के सभी बच्चों व बुजुर्गों सहित मनस्विनी की सभी सदस्याओं ने अपनी परेशानियां साझा कीं व उनके उपचार की विधि पूछी ।साथ ही आश्रम के प्रत्येक सदस्य को डेंटल किट भी दी गईं।।
जेसी रजनी गुप्ता, मनीला गोयल, कल्पना खर्द,रीना अग्रवाल, राधा अग्रवाल, अलका मित्तल इत्यादि मनस्विनी के सभी सदस्य व आश्रम का स्टाफ मौजूद रहे ।
कार्यक्रम संयोजिका जेसी अलका मित्तल रहीं। सहसचिव रीना अग्रवाल ने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।
नाजमा आब्दी झाँसी व्यूरो चीफ
COMMENTS