झाँसी उड़ान जन कल्याण समिति के तत्वावधान सिद्धशवर नगर स्थित वृद्धाश्रम मे शिक्षक दिवस पर क...
झाँसी
उड़ान जन कल्याण समिति के तत्वावधान सिद्धशवर नगर स्थित वृद्धाश्रम मे शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया!
उड़ान जन कल्याण समिति एक बार फिर से वृद्धश्रम में अपने वृद्ध माता-पिताओ से मिलने गयी!उड़ान संस्था- प्रबन्धक सीमा तिवारी ने कहा कि शिक्षा से दिमाग का विकास होता है, देश का विकास होता है!सीमा तिवारी ने कहा मेरा वृद्धाश्रम में माताओ-पिताओ से मिलना ओर उनका मेरा खुशियों से स्वागत करना मानो जैसे बहुत दिनो बाद उनकी बेटी मिलने आयी हो,मेरे सिर पर हाथ रख कर मेरे हाल चाल पूछना वो दृश्य मेरे लिए बहुत ही भावुक पल था ! वृद्ध माता पिता को कुछ नहीं चाहिए वह यही चाहते हैं कि हमारे बच्चे खुश रहे ओर 2 मिनट उनके पास बैठ कर हाल चाल पूछ ले, बातचीत करे! आज शिक्षक दिवस है!उड़ान संस्था के माध्यम से एम॰बी॰ए की छात्रा अनुभूति तिवारी की इच्छा थी कि वह अपना जन्म दिन वृद्धाश्रम मे जाकर के वृद्ध दादा दादीयो के साथ मनाये सभी दादा दादीयो ने मिलकर उसका जन्मदिन मनाया, केक कटवाया सभी ने उसको प्यार व आशीर्वाद दिया ओर सभी ने मिलकर समोसा,जलेबी ओर केक खाया ओर कुछ भजन व कहानी सुनायी ! कोषाध्यक्ष दीपा तिवारी ने कहा वृद्धा-आश्रम को अंग्रेजी में कहते ओल्ड एज होम!आज हर जगह वृद्धा-आश्रम देखने को मिलते हैं!एक समय था जब लोग शिक्षित नही थे तब वृद्धजन अपने परिवार के साथ रहते थे ना ही तब आश्रम हुआ करते थे और आज लोग शिक्षित है तो कई वृद्ध माता-पिता अपने परिवार के साथ नहीं वृद्धाश्रम मे रहने को मजबूर होना पड़ा है! जबकि हमारे भारत देश में वृद्धजनो के पैर छू कर आशीर्वाद लेना ,उनका सम्मान करना ,उन के लिए दिल में प्यार रखना सिखाया जाता है!अगर किसी वृद्धजन का कोई नहीं तो वृद्धाश्रम में रहना एक अलग बात है! लेकिन अगर वृद्धजन के बेटा-बहु, बेटी-दामा ,नाती- नातनी होते हैं और उनके वृद्ध माता-पिता वृद्धाश्रम मे रहते हैं तो हमारे समाज के लिए बहुत ही दुख की बात है! हम सभी को अपने वृद्धजन का सम्मान करना चाहिए!इस अवसर पर वृद्धाश्रम के सभ्यता द्विवेदी, कीर्ति एचान, अरविंद वर्मा, रंजीत, जयनायण, महेन्द्र, नीरज, प्रदुमन ,सीमा राजपाली,बाद मे वृद्धाश्रम की प्रबन्धक अनुराधा चौहान सभी का आभार व्यक्त किया
!रिपोर्ट नाजमा आब्दी
COMMENTS