इस्कॉन में धूमधामसे मनायी गयी राधाष्टमी -बधाई गीत और मनमोहकश्रृंगार रहा आकर्षण का केन्द्र झा...
इस्कॉन में धूमधामसे मनायी गयी राधाष्टमी
-बधाई गीत और मनमोहकश्रृंगार रहा आकर्षण का केन्द्र
झांसी। अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ इस्कॉन के तत्वावधान में श्री राधाष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। श्रीराधा-कृष्णजू का अभिषेक, मंगलआरती, श्रृंगार कर 56 भोग अर्पित किये गये। बधाई गीत गाये गये। भण्डारेंप्रसाद पाने को हजारों भक्त मंदिर में उमड़े।
शुक्रवार को अन्दरसैंयर गेट स्थित इस्कॉन मंदिर में श्री राधाष्टमी पर्व पर प्रात:काल श्री राधाकृष्ण जू कीमंगल आरती की गयी। इसके बाद पंचामृत से अभिषेक किया गया। राधा-कृष्ण जू का विशेष श्रृंगारकिया गया। भगवान व मातारानी के श्रृंगार ने सभी का मनमोह लिया। भक्तों द्वारा 56 भोगअर्पित किये गये। मंदिर अध्यक्ष ब्रज भूमि दास ने भक्तों को माता राधारानी जू की जन्मकथा विस्तार से सुनायी। कथा सुन भक्त भावविभोर हो गये। महामुनि दास ने संकीर्तन किया।महाआरती के बाद विशाल भण्डारे में हजारों भक्त शामिल हुये। इस दौरान पीयूष रावत, अभयचरण दास, अशोक सेठ, राजीव अग्रवाल, बालकृष्ण भारद्वाज, अन्योर दास, गोपाल खैरा, भूपेन्द्र रायकवार आदि उपस्थित रहे।
नाजमा आब्दी झांसी व्यूरो चीफ
COMMENTS