मालिक ही निकला नौकर का कातिल चिरगाँव विगत दिवस 23/ 9/2019को हुए पहलवान होटल मैं नौकर की हत्या...
मालिक ही निकला नौकर का कातिल
चिरगाँव
विगत दिवस 23/ 9/2019को हुए पहलवान होटल मैं नौकर की हत्या का खुलासा आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओपी सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण झांसी राहुल मिठास
कुशल पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी मोठ संग्राम सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना चिरगाँव झांसी में मुकदमा अपराध संख्या
197 / 19 धारा 302 अज्ञात पंजीकृत होकर थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी द्वारा साक्ष्य संकलन के आधार पर होटल के मालिक करण सिंह यादव पुत्र सुखराम सिंह यादव निवासी मोर कला थाना चिरगाँव ने खाना बनाने वाले रसोईया की सरिए से निर्मम हत्या कर सरिए को पास में रखें वाहन में छुपा दिया था जो कि पुलिस के द्वारा बरामद कर लिया गया है करण सिंह यादव मालिक पहलवान होटल खाना बनाने वाले रसोईया राम लखन पाल उर्फ राजू पाल पुत्र रामखिलावन60वर्ष निवासी काशीपुर थाना हथिगवा जिला प्रतापगढ़ की हत्या दो अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा सर यह से कराई जाना पाई गई है
197/19 धारा 302 के जेल भेजा गया
गिरफ्तार करने वाली टीम
प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी
उपनिरीक्षक मनीष सिंह उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह
कॉन्स्टेबल सतीश बाबू
कॉन्स्टेबल अशोक कुमार
रिपोर्ट नाजमा आब्दी
COMMENTS