झांसी चर्चित महिला हत्या काण्ड में नवाबाद व स्वाट टीम को मिली बड़ी कामयाबी महिला के चार ह...
झांसी चर्चित महिला हत्या काण्ड में नवाबाद व स्वाट टीम को मिली बड़ी कामयाबी महिला के चार हत्यारों को नवाबाद थाना प्रभारी संजय सिंह वह स्वाट टीम प्रभारी जितेंद्र सिंह तख्खर ने कड़ी मशक्कत के बाद दबोचने में सफलता हासिल की है वहीं मुख्य आरोपी संजय वर्मा की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है क्यो की संजय वर्मा अभी हाई कोर्ट से इस मामले में स्टे लिए हुए हैं इस मामले का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओ पी सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि 5,5,19 मीना सोनी की मां ने संजय वर्मा के खिलाफ लड़की के अपहरण का आरोप लगाया था तभी से पुलिस इस मामले के खुलासे में लगी थी और पुलिस को लगातार परत पर परत खोलती गई और यह अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गए
गिरफ्तार चारों लोगों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन लोगों ने मीना सोनी की हत्या करना स्वीकार कर लिया
पूर्व इस मामले में संजय गुप्ता को भी गिरफ्तार कर लिया गया था
यह चारों अभियुक्त मुख्य आरोपी संजय वर्मा के लिए काम करते थे इन के कब्जे से एक गाड़ी भी बरामद हुए हैं जिसका प्रयोग मीना सोनी की हत्या में किया गया था इन लोगों ने बताया कि उसको जहर देने के बाद हत्या कर उसकी लाश को बहा दिया था पुलिस लाश की तलाश कर रही है
गिरफ्तार करने वाली टीम में
नबाबाद प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह, स्वाट टीम प्रभारी जितेंद्र सिंह तख्खर , सर्विलांस रक्सा प्रभारी विजय पांडे , सुरेन्द्र प्रताप सिंह मंडी चौकी प्रभारी ,सोमेश , राजीव सिंह , योगेन्द्र चौहान , विमलेन्द्र ,पदम गोस्वामी , प्रदीप सेंगर , दुर्गेश चौहान , मनोज कुमार , रमेश त्रिवेदी रहे
नाजमा आब्दी ब्यूरो चीफ झांसी
COMMENTS