आज दिनांक 09.09 2019 को उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत हमराह आरक्षक भानु चंद्र अनुरागी तथा निरीक...
आज दिनांक 09.09 2019 को उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत हमराह आरक्षक भानु चंद्र अनुरागी तथा निरीक्षक डिटेक्टिव विंग झांसी एस. एन. पाटीदार हमराह स्टाफ द्वारा अवैध ई -टिकट दलालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए सागर सर्विसेज स्टेशन रोड, बबीना थाना बबीना थाना जिला झांसी को चेक किया गया जिसके तहत दुकान संचालक के पास भविष्य की यात्रा के दो ई टिकट कुल कीमत ₹905 तथा अतीत की यात्रा के 93 ई टिकट कुल कीमत 106195/-(एक लाख छह हजार एक सों पंचानवे) पाए गए जो उसके द्वारा 5 पर्सनल यूजर आईडी पर बनाए* गए थे । इसके अतिरिक्त SBI एकाउंट का डिटेल्स चेक किया गया जिसमें उसके द्वारा जनवरी 2019 से आज दिनांक तक IRCTC से 325063/- ( तीन लाख पच्चीस हजार तिरसट रुपये ) का ट्रांजेक्शन करना पाया गया। मौके की सभी कार्रवाई कर आरोपी के विरुद्ध आरपीएफ पोस्ट झांसी पर मुकदमा अपराध संख्या 4366/ 19 u/s 143 रेलवे अधिनियम सरकार बनाम सागर साहू पुत्र श्री मुन्ना लाल साहू उम्र 24 वर्ष निवासी 1198 स्टेशन रोड ,बबीना थाना बबीना जिला झांसी के विरुद्ध पंजीकृत किया गया ।
COMMENTS