पिपरई जिला अशोक नगरम लोंगो को आफत बन रही बारिस रबिबार को नदी नाले उफान पर चारों और से कट गया ...
पिपरई जिला अशोक नगरम
लोंगो को आफत बन रही बारिस
रबिबार को नदी नाले उफान पर चारों और से कट गया शहर का सम्पर्क।
एंकर:-पिपरई शहर में लगातार बारिस अब लोगों को मुशीबत बन रही है।
शनिवार को शाम चार बजे से पूरी रात बारिस से नदियां उफान पर आगयी थी।
पटपरा पुलिया पर से टेक्टर ट्राली फस गए और देखते ही देखते नदी उफान पर आ जाने से ड्रायबर ने तेरे कर जान बचाई।टेक्टर ट्राली नदी में ही फस गए।
सुचना पर 100 डायल और तहसीलदार इक़बाल खान तुरन्त मौके पर पहुंचे।
किसानों की फसलों को दिन वा दिन नुकसान हो रहा है।
सहर का आवागमन पूर्ण रूप से बंद है जिले की और जाने के सभी रस्ते बंद हो चुके हैं।
अशोक नगर पिपरई सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है।
ठेकेदार की लेट लेटलतीफ और मनमर्जी के कारण कजराई पुल और,सीगोन,पटपरा पुलियो का निर्माण समय पर न करने के कारण आती हे परेसानी और हो जाता है रास्ता बंद।
लोंगो को निकलने बनाए हे अस्थाई पुल जो जरासी वारिस में बह जाते हैं और आवागमन अबरुद्ध हो जाता है।
सहर में लगातार कच्चे मकान गिर रहे हैं।गरीब लोंगों को आसियाने गिर जाने से सर पर छत का सहारा छिन गया है।
जबकि प्रशासन भी सतर्कता बरतते हुए जो नदियां उफान पर होती है बहा पर लोंगों को समझाइस और रोकने के लिए तहसीलदार इक़बाल खान स्वयं मौके पर पहुंच जाते हे और कोटवारों को तैनात कर देते है
पिपरई से मोहम्मद इक़बाल की रिपोर्ट
COMMENTS