बडागांव थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता बड़ागांव थाना अंतर्गत पारीछा कालाेनी में कुछ समय पूर्व हत्...
बडागांव थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता
बड़ागांव थाना अंतर्गत पारीछा कालाेनी में कुछ समय पूर्व हत्या महिला की हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त भैयालाल पुत्र मातादीन पाल को बड़ागांव थाना पुलिस ने आज बराठा मोड़ के पास से दोपहर लगभग 1:30 बजे गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना बड़ागांव पुलिस और स्वाट टीम सम्मिलित रही। 10 सितंबर की रात्रि को किसी व्यक्ति द्वारा मोहिनी पत्नी भैयालाल जो लोगों के घरों में झाड़ू पोछा लगाकर जीवन यापन करती थी उसकी हत्या कर दी गई थी इस संबंध में उसके पुत्र ने थाना बड़ागांव में अभियोग पंजीकृत कराया था।
अभियुक्त भैयालाल का नाम जब प्रकाश में आया तो पूछताछ में भैयालाल ने बताया कि मेरी पत्नी मोहनी जो मेरे भाई लालाराम के साथ रह रही थी लालाराम की मृत्यु 8 वर्ष पूर्व हो चुकी है। पहले मैंने लगभग ₹100000 मोहिनी को जमा करके दिए थे जब मैं उसको वापस मांगने पहुंचा तो दोनों के बीच हाथापाई हो गई और डंडे से उसके सिर पर प्रहार कर दिया जिससे मोहिनी की मृत्यु हो गई।अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी बड़ागांव हरिश्याम सिंह, उपनिरीक्षक रोहित सिंह, स्वाट टीम प्रभारी जितेंद्र सिंह तक्खर, आरक्षी संदीप कुमार, आरक्षी कमलाकांत, आरक्षी पुष्पेंद्र, आरक्षी शैलेंद्र चौहान, आरक्षी योगेंद्र चौहान, आरक्षी देवेंद्र, आरक्षी मनोज, आरक्षी दुर्गेश, आरक्षी सत्य प्रकाश और आरक्षी प्रदीप सम्मिलित रहे।
रिपोर्ट नाजमा आब्दी
COMMENTS