बरुआसागर झांसी मेजर ध्यानचंद के जन्म दिन पर खेल दिवस के अवसर पर दौड़ का आयोजन किय...
बरुआसागर झांसी मेजर ध्यानचंद के जन्म दिन पर खेल दिवस के अवसर पर दौड़ का आयोजन किया गया
मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन खेल दिवस के अवसर पर
फिजिकल एजुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा बरुआसागर में पहली बार 2 किलो मीटर एवं 5 किलोमीटर केटेगरी के अनुसार बुंदेलखंड मैराथन हाफ मैराथन प्रोमो रन का आयोजन नगर के किले के पास तालाब बांध बरुआसागर से दिनांक 1 सितम्बर 2019 दिन रविवार को प्रातः 7:00 बजे आयोजन किया गया
गायत्री अग्रवाल उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय महिला क्रिकेट मैनेजर के मुख्य आतिथ्य एवं डॉ सतीश चंद्रा की अध्यक्षता में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ओमी कुशवाहा नगर पालिका अधिशासी अधिकारी कल्पना शर्मा एवं विकास जैन जेलर निवाड़ी के विशिष्ट आतिथ्य में प्रोमो रन का आयोजन किया गया अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
इस प्रोमो रन रेस का उद्देश्य स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण जागरूकता , बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ ,स्वच्छ भारत मिशन एवं खेलों को बढ़ावा देना एवं जागरूकता फैलाना है ।इस कार्यक्रम में नगर के विभिन्न स्कूलों एवं नगर के लगभग 800 बच्चों ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम अध्यक्ष डॉक्टर सतीश चंद्रा ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें जब हम स्वस्थ होंगे तभी हम देश के विकास में सहभागिता कर सकेंगे विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ओमी कुशवाहा ने कहा की नगर में फिजिकल एजुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा पहली बार ऐसा आयोजन किया है नगर पालिका संस्था के द्वारा किए गए कार्यों का सहयोग करती रहेगी साथ ही समय-समय पर नगर के बच्चों के लिए खेलकूद के आयोजन करती रहेगी हमारी कोशिश रहेगी की नगर के बच्चे जिले एवं प्रदेश स्तर पर जाकर नगर का नाम गौरवान्वित करें वही मुख्य अतिथि गायत्री अग्रवाल उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय महिला क्रिकेट मैनेजर ने कहा कि खेलो ने महिलाओं को देश में काफी सम्मान दिलाया है अतः देश की बेटियों को आगे आना चाहिए और देश के विकास में भागीदारी करनी चाहिए स्वास्थ्य ,पर्यावरण एवं स्वच्छता के प्रति इन बच्चों एवं नगर के समस्त वरिष्ठ जनों के साथ जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
फिजिकल एजुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष नृपेंद्र सिंह परिहार (रिंकु) ने कहा कि बरुआसागर नगर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, कमी तो सिर्फ सही समय पर मार्गदर्शन देने की है ।अगर सही समय पर सही मार्गदर्शन बच्चों को सही समय पर मिल जाए तो मेजर ध्यानचंद जी जैसे कई खिलाड़ी नगर एवं जिले में उभर कर आ सकते हैं ।खेलकूद मनुष्य के जीवन का एक अभिन्न अंग है। जीवन के अन्य कार्यकलापों के साथ-साथ खेलकूद के लिए भी समय निकालना बहुत आवश्यक है ।स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तक वास करता है।नगर में इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन समय-समय पर फिजिकल एजुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा किया जायेगा जिससे खिलाड़ियों एवं बच्चों के लिए उम्मीद की किरण जागेंगी। इस अवसर पर 15 साल से ऊपर के बच्चों के लिए 5 किलोमीटर दौड़ में नकुल यादव प्रथम सचिन यादव द्वितीय संजय श्रीवास तृतीय स्थान पर रहे साथ ही 15 वर्ष से ऊपर लड़कियों की रेस 2 किलोमीटर में उमा भारती राजपूत प्रथम सोहलिया बानो द्वितीय संजना यादव तृतीय 15 वर्ष अंडर मैं वर्षा पाल प्रथम संध्या राजपूत द्वितीय तुलसी रैकवार तृतीय स्थान पर रही साथ ही 15 वर्ष के अंडर में लड़कों की रेस में कपिल परिहार प्रथम अभय तिवारी देती एवं संदीप यादव तृतीय स्थान पर रहे प्रथम पुरस्कार ₹2100 मेडल और प्रशस्ति पत्र के साथ दिया गया जबकि द्वितीय पुरस्कार में 11 00सो रुपए मेडल एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया साथ ही तृतीय स्थान पर रहे विजेताओं को ₹700 नगद मेडल एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया साथ ही कैटेगरी बद्ध संताना पुरस्कार 10 नंबर तक आए खिलाड़ियों को दिया गया प्रोमो रेस का आयोजन रेस डायरेक्टर नेशनल मैराथन कोच सुनील बख्शी राजस्थान के निर्देशन में संपन्न हुआ कार्यक्रम का संचालन महेश परिहार ने किया कार्यक्रम रेडियो पार्टनर रेड एफएम मेन स्पॉन्सर गीतांजलि पौधशाला सपोर्टर नगर पालिका बरुआसागर बंदना पौधशाला ग्रीन इंडियन पौधशाला पांडे मिष्ठान भंडार पवन राजेश गुप्ता राजेश बोरवेल पौधशाला रहे संस्था सचिव ठाकुर दास कुशवाहा ने आए हुए सभी अतिथियों खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर निशांत पुरोहित डॉ जितेंद्र सिद्धार्थ प्रिंस विश्वकर्मा इस्लाम आलोक राजा मृगेंद्र सिंह अनिल कुशवाहा अमित गुरुवाणी शैंकी यादव शिवाजी हैप्पी सोनी इलू कुशवाहा अजहर अंकित जितेंद्र रुपेश कबूतरा आदि ने सहयोग किया साथ ही आयोजन में हजारों लोग उपस्थित रहे
नाजमा आब्दी झाँसी ब्यूरो चीफ
COMMENTS