उमंग, उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मना स्वतंत्रता दिवस समारोह मुख्य समारोह में कलेक्ट...
उमंग, उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मना स्वतंत्रता दिवस समारोह
मुख्य समारोह में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण
अशोकनगर 15 अगस्त 2019
जिले में 73 वां राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस मौसम की प्रतिकूलता होने पर भी पूरे उमंग, उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय पर शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई तथा ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण पश्चात राष्ट्रगान का गायन हुआ।
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा ने पुलिस अधीक्षक श्री पंकज कुमावत के साथ परेड का निरीक्षण किया तथा सलामी ली। समारोह में परेड कमाण्डर श्री प्रमोद शाक्य के नेतृत्व में परेड की टुकड़ियों द्वारा भव्य एवं आकर्षक मार्चपास्ट किया गया। परेड की टुकड़ियां एक-एक करके मंच के सामने से कदमताल करते हुए निकलीं। मार्चपास्ट में एस.ए.एफ. 26 वीं बटालियन, जिला पुलिस बल, होमगार्ड, जिला महिला पुलिस बल, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के गाइड एवं स्काउट दल, वर्धमान माध्यमिक विद्यालय स्काउट दल, राव माधव हायर सेकेण्ड्री स्कूल दल, महिला एवं बाल विकास विभाग का शौर्या दल, राजस्व विभाग का कोटवार दल तथा सरस्वती विद्या मंदिर के बैण्ड दल ने भाग लिया। मुख्य अतिथि द्वारा परेड के सभी कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया गया।
मुख्यमंत्री के संदेश का हुआ वाचन
समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के प्रदेश की जनता के नाम प्रसारित संदेश का वाचन मुख्य अतिथि कलेक्टंर डॉ. मंजू शर्मा द्वारा किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा रंग बिरंगे गुब्बारे खुले गगन में छोड़े गए।
पी.टी.प्रदर्शन
इस अवसर पर जिला मुख्यालय के विभिन्न विद्यालयों के 500 बच्चों ने अनुशासन एवं एकाग्रता को रेखांकित करते हुए सामूहिक पी.टी. के माध्यम से 16 मुद्राओं का प्रदर्शन किया।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर हुए पुरूस्कृत
मुख्य अतिथि द्वारा बारिश की झड़ी के बावजूद बुलंद हौंसलों के साथ परेड में भाग लेने वाली टुकड़ियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सीनियर ग्रुप में वर्दीधारी एस.ए.एफ. 26 वीं बटालियन दल को प्रथम पुरूस्कार प्रदान किया गया। परेड में जूनियर ग्रुप में वर्धमान माध्यमिक विद्यालय के गाइड दल को प्रथम, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक वि़द्यालय के स्काउट दल को द्वितीय तथा शासकीय कन्या उ0मा0विद्यालय के गाइड दल को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले समस्त 6 स्कूलों को अनवरित बारिश के कारण बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति न हो पाने पर समान रूप से सम्मानित किया गया।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोकसेवक हुए सम्मानित
समारोह में जिले के विभिन्न विभागों तथा पुलिस विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोक सेवकों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अशोकनगर विधायक श्री जजपाल सिंह, अपर कलेक्टर डॉ.अनुज रोहतगी, एस.डी.एम. श्री सुरेश जादव, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विशाल सिंह, तहसीलदार श्री इसरार खां, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली बच्चे एवं पत्रकार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री महेन्द्र कुमार जैन कड़ेसरा ने किया।
COMMENTS