25,000 का ईनामिया अंतर्राज्यीय लुटेरा साथी सहित गिरफ्तार झाँसी, उत्तर प्रदेश ' थाना नव...
25,000 का ईनामिया अंतर्राज्यीय लुटेरा साथी सहित गिरफ्तार
झाँसी, उत्तर प्रदेश
'
थाना नवाबाद पुलिस, थाना बबीना पुलिस और स्वाट टीम अपराधियों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रहे थे उसी समय मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो बदमाश बबीना की ओर से जेल चौराहे की तरफ आ रहे हैं, सूचना के आधार पर तीनों टीम ने झाँसी होटल के पास घेराबंदी कर दोनों अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया। अभियुक्तों के पास से एक मंगल सूत्र, एक बीजासेन, दो तमंचे, तीन कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तों में सोनू अहिरवार निवासी थाना रक्सा और मनीष गौतम निवासी डेरा कॉलोनी जिला दतिया का निवासी है सोनू अहिरवार 25000 का इनामिया अपराधी है। सोनू अहिरवार पर 7 और मनीष गौतम पर 2 मुकदमे पहले ही दर्ज है दोनों अपराधी शातिर किस्म के लुटेरे हैं यह उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों में भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। दोनों अपराधी सुनसान घरों और राहगीरों को असलहों के दम पर लूट की घटना को अंजाम दिया करते थे पुलिस द्वारा इनके और साथियों के बारे में जानकारी निकाली जा रही है।
नाजमा आब्दी झांसी
COMMENTS