खुशियों की दास्तां कॉलेज जाने दिव्यांग रवि की राह हुई आसान अशोकनगर जिला मुख्यालय क...
खुशियों की दास्तां
कॉलेज जाने दिव्यांग रवि की राह हुई आसान
अशोकनगर जिला मुख्यालय के शंकर कालोनी निवासी दिव्यांग रवि अहिरवार ने सोचा भी न था कि एक दिन वह मोटरसायकिल से कॉलेज जाएगा। उसका सपना मंगलवार को तब पूरा हुआ जब मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजनांतर्गत कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा से मोट्रेट ट्रायसाईकिल की चाबी प्राप्त की। मोट्रेट ट्रायसाईकिल पाकर रवि की खुशी का ठिकाना न रहा । रवि ने तुरंत चाबी लगाकर मोट्रेट ट्रायसाईकिल स्टार्ट की और आगे अपनी मंजिल की ओर रवाना हुआ। रवि ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि मैं बी.एस.सी प्रथम वर्ष का छात्र हूं, ट्रायसिकिल से कॉलेज आने जाने में काफी परेशानी होती थी। म0प्र0शासन की मुख्यमंत्री शिक्षा प्रेात्साहन योजनांतर्गत मोट्रेट ट्रायसाईकिल मिलने से रवि काफी प्रसन्न है और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ तथा जिला कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।
COMMENTS