सामाजिक कार्य की ललक सच्ची जनसेवा है – कलेक्टर जिला रेडक्रॉस सोसायटी की बैठक संपन्न ...
सामाजिक कार्य की ललक सच्ची जनसेवा है – कलेक्टर
जिला रेडक्रॉस सोसायटी की बैठक संपन्न
अशोकनगर 17 जुलाई 2019
सामाजिक कार्य कर लोगों की सहायता करने की ललक सच्ची जनसेवा है। जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो, इस दायित्व का निर्वहन बखूबी किया जाए। इस आशय के निर्देश कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा द्वारा बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला रेडक्रॉस सोसायटी की बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के चैयरमैन श्री दीपक मिश्रा, सचिव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.आर त्रिवेदिया एवं समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा ने निर्देशित किया कि भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा गठित कार्यकारणी सदस्यों की बैठक तीन माह के अंतराल से नियमित रूप से आयोजित की जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि जिला रेडक्रॉस के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार हेतु ओ.पी.डी. का संचालन कराया जाए। उन्होंने कहा कि पीडि़त मानवता की सेवा करना हम सभी का कर्त्तव्य है, इस दिशा में सार्थक प्रयास किए जाए। सभी को आगे आकर जरूरतमंद लोगों की मदद करें। उन्होंने रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों को सेवाभाव से कार्य करने का आव्हान किया। उन्होंने सदस्यों की मांग पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यो का जिला सम्मेलन आगामी अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित किए जाने हेतु आश्वस्त किया।
बैठक में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के मूल सिद्धान्तों, वित्तीय वर्ष 2018-19 का आय व्यय पत्रक, जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन, एम्बूलेंस तथा वाहन चालक की व्यवस्था, रक्तदाताओं की वेवसाइड बनाने, देहदान/ ऑर्गन डोनेशन कैंप के पूर्व डेमों कार्यक्रमों का आयोजन किए जाने के संबंध में विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक निर्देश
COMMENTS