मंत्री ने किया वृक्षारोपण मध्यप्रदेश शासन के श्रम मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री ...
मंत्री ने किया वृक्षारोपण
मध्यप्रदेश शासन
के श्रम मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया ने आज कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर बाउन्ड्री के किनारे वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री सिसौदिया ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा एवं प्रदूषण मुक्त वातावरण के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है। साथ ही वृक्षारोपण से हमारे आसपास का वातावरण शुद्ध रहता है। हम सबको आगे आकर अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं तथा जिले को हरा भरा बनायें।
इस अवसर पर अशोकनगर जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्रों के विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी, श्री गोपाल सिंह चौहान, श्री बृजेन्द्र सिंह यादव सहित कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री पंकज कुमावत, जिला वनमण्डाधिकारी श्री संजय सिंह चौहान, अपर कलेक्टर डॉ.अनुज रोहतगी ने भी चम्पा, अशोका अम्ब्रेला, अशोका पेन्डूला, फाइकस तथा एलस्ट्रोनिया के पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया।
COMMENTS