विभागीय अभिसरण प्लानिंग एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक संपन्न अशोकनगर कलेक्टर डॉ. ...
विभागीय अभिसरण प्लानिंग एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक संपन्न
अशोकनगर
कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा की अध्यक्षता में ग्रामीण आजीविका मिशन की विभागीय अभिसरण प्लानिंग एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ. अनुज रोहतगी, विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ मंजू शर्मा ने निर्देश दिए कि जिले के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं के माध्यम से स्व सहायता समूह सदस्यों को ग्राम स्तर पर रोजगार के अवसर प्रदान कर उनकी आर्थिक एवं
सामाजिक स्थिति को सुधारा जाए। ग्राम स्तर पर स्व-रोजगार को बढ़ावा देकर एवं विभिन्न योजनाओं से जोडकर परिवार के आय में वृद्धि करने का प्रयास किया जाए। जिसके लिये आजीविका मिशन द्वारा समूह सदस्यों का प्रशिक्षण एवं क्षमतावर्धन कर सशक्त किया जा जाए । स्व-सहायता समूह सदस्यों एवं परिवारों को और अधिक सशक्त किये जाने हेतु विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से जोड़ा जाए, जिससे समूह सदस्यों को बेहतर आजीविका उपलब्ध कराई जा सके। समूह द्वारा निर्मित सामग्री के उत्पादन एवं विक्रय की व्यवस्था सुनिश्चित करार्इ जाए।
बैठक में जिला परियोजना प्रबंधक एन.आर.एल.एम.सुश्री शकुंतला डिंडोरे ने बताया कि जिले में आजीविका मिशन द्वारा कुल 2088 समूहों का गठन किया गया है।
जिसमें लगभग 23332 समूह सदस्यों को जोड़ा गया है। जिले के विभिन्न ग्रामों में गठित स्वयं सहायता समूहों द्वारा अपनी आजीविका को बढ़ाने हेतु विभिन्न छोटी छोटी गतिविधियाँ संचालित की जा रही है।, जिनमें किराना दुकान, सेनेटरी नैपकिन, साबुन, मसाला, अगरबत्ती, पेंसिल, चंदेरी साड़ी, आदि कार्यों से जोड़ा गया है। स्व सहायता समूह सदस्यों को स्थाई आजीविका के अवसर उपलब्ध कराये जाने हेतु विभिन्न विभागों के सहयोग से संयुक्त अभिसरण कार्ययोजना निर्माण एवं क्रियान्वयन किया जाएगा। प्रथम वर्ष में एनआरएलएम द्वारा गठित 2088 स्वयं सहायता समूह के लगभग 10000 परिवारों की कार्य
योजना तैयार की जानी है। कार्ययोजना तैयार करने एवं क्रियान्वयन प्रत्येक समूह सदस्य के
आवश्यकताओं का आकलन कर सदस्यवार आजीविका कार्ययोजना तैयार की जायेगी ।
आवेदनों का समय सीमा में निराकरण न करने पर कलेक्टर ने 10 अधिकारियों को किये नोटिस जारी
अशोकनगर 06 जुलाई 2019
कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा ने सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर शिकायतों का निराकरण तथा लोक सेवा प्रदाय गारंटी अधिनियम के तहत प्रदाय सेवाओं का समय सीमा में निराकरण न करने पर 10 अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किये हैं।
जारी आदेश के तहत सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का निराकरण समय सीमा में न करने पर जिला आपूर्ति अधिकारी अनिल पाठक,जिला शिक्षा अधिकारी आदित्य नारायण मिश्रा, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी जे.एस.वर्मा, लीड बैंक मेनेजर रविन्द्र मणी तथा जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग विवेक नागवंशी को सीएम हेल्पलाईन से संबंधित शिकायतें लेवल-3 एवं लेवल-4 पर लंबित होने पर कारण बताओं नोटिस जारी किये है। कारण बताओं नोटिस का जबाव दो दिवस में चाहा गया है।
इसी प्रकार लोक सेवा प्रदाय गारंटी अधिनियम के तहत आवेदनों का निराकरण समय सीमा में नही करने पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी अशोकनगर शमशाद पठान, तहसीलदार शाढौरा कमल मंडेलिया, बीआरसी अशोकनगर शम्भु सिंह सोलंकी, बीआरसी मुंगावली श्याम बिहारी शर्मा तथा बीईओ ईसागढ़ हरवीर सिंह रघुवंशी को कारण बताओं नोटिस जारी किये गये है। नोटिस का जबाव एक दिवस में चाहा गया है। जबाव प्रस्तुत न करने पर एक पक्षीय कार्यवाही कर प्रतिदिन 250 रूपये प्रति दिन के मान से शास्ति अधिरोपित की जायेगी।
COMMENTS