जिले में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हों- कलेक्टर कलेक्टर ने किया स्वास्थ्य केन्द्रों ...
जिले में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हों- कलेक्टर
कलेक्टर ने किया स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण
अशोकनगर 05 जुलाई 2019
जिले में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हों। साथ ही जरूरतमंद लोगों को सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें यह सुनिश्चित किया जाए। इस आशय के निर्देश कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा द्वारा शुक्रवार को तहसील शाढौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा तहसील नर्इसराय के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री जे.आर. त्रिवेदिया, अशोकनगर एस.डी.एम श्री नीलेश शर्मा साथ थे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा ने निर्देश दिए कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाढौरा में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिससे आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रों पर आने वाले मरीजों के उपचार की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की है। चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों का कर्तव्य है कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण रूप से करें। उन्होंने शाढौरा मे पोस्टमार्टम कक्ष के निर्माण के लिए चिंहित जगह पर निर्माण कार्य कराएं जाने तथा बाउंड्रीवाल निर्माण तथा गेट लगाये जाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने प्रसूति वार्ड तथा वार्डो में भर्ती मरीजों से बातचीत कर अस्तपाल में मिलने वाले उपचार एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
तहसील नईसराय के उप प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों को दी जाने वाली दवाईया, प्रसूति सहायता, साफ का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रसूति वार्ड को स्वास्थ्य केन्द्र के बडे कक्ष में शिफ्ट किया जाए तथा शौचालय निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा जाए, जिससे शौचालय का निर्माण कराया जा सके। परिसर के अंदर भरने वाले बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने उप स्वास्थ्य केन्द्र की बाउण्ड्रीवाल का निर्माण शीघ्र कराये जाने के निर्देश दिए।
COMMENTS