सांसद ने देश के जवानों के लिए रक्षामंत्री को समर्पित किया पहला वेतन अशोकनगर,23 जुलाई (हि.स)। ...
सांसद ने देश के जवानों के लिए रक्षामंत्री को समर्पित किया पहला वेतन
अशोकनगर,23 जुलाई (हि.स)। सांसद डॉ.केपी यादव संसद में लगातार क्षेत्र में जनसुविधाओं को बढ़ाने और विकास के लिए ही आवाज नहीं उठा रहे बल्कि उनके द्वारा देश की सीमाओं पर वतन की रक्षा के लिए डटे जवानों के मददगार के रूप में अनुकरणीय पहल की गई है।
सांसद डॉ.केपी यादव ने मंगलवार को देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से भेंट कर अपने एक माह के पहले वेतन का चैक भारतीय सेना के वीर जवानों के नाम समर्पित कर भेंट किया। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी डॉ.अनुराधा यादव भी साथ थीं।
सांसद डॉ.केपी यादव ने अपने एक माह वेतन का चैक सेना के आर्मी वेलफेयर फंड के नाम से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को समर्पित किया है।
सांसद ने इस अवसर पर कहा कि उनके यह समर्पित भाव हमारी मातृभूमि की रक्षा करने वाले देश के वीर सपूत भारतीय सेना के लिए हैं।
इस तरह के भाव देश के प्रत्येक नागरिक के मन में होना चाहिए।
संसद में उठा अंडरब्रिज-ट्रेनों का मुद्दा
अशोकनगर,23 जुलाई (हि.स)। शहर में रेलवे फाटक पर अंडरब्रिज मांग एवं ट्रेनों का मुद्दा संसद में सांसद केपी यादव द्वारा उठाया गया।
उल्लेखनीय हो कि शहर के रेलवे फाटक पर अंडरब्रिज निर्माण को लेकर दो दशकों से नागरिकों द्वारा मांग कर आंदोलन किए जाते रहे हैं।
सोमवार की शाम सांसद डॉ.केपी यादव ने इस मुद्दे को संसद में उठाते हुए अंडरब्रिज निर्माण के लिए राशी की मांग की।
सांसद केपी यादव ने शून्यकाल के दौरान कहा कि रेलवे क्रॉसिंग 41 पर नागरिकों द्वारा 20 वर्ष से अंडरब्रिज निर्माण की मांग की जा रही है। उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया का बिना नाम लिए कहा कि किंतु कुछ नेताओं के द्वारा अंडरब्रिज के स्थान पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण करा दिया गया, जिससे जनता की परेशानियां और बढ़ गईं, फुट ओवर ब्रिज अनुपयोगी साबित हुआ। इस कारण से रेल विभाग द्वारा अंडरब्रिज निर्माण की डीपीआर तैयार होने के पश्चात निर्माण के लिए राशि उपलब्ध कराने की मांग सांसद द्वारा रखी गई।
इसके साथ ही उनके द्वारा बीना-कोटा दोहरी करण लाईन का कार्य धीमी गति से चलने का मुद्दा भी उठाते हुए अस्थाई रूप से स्थगित की गई रेलों को भी यथावत चलाने की मांग संसद में रखी गई।
COMMENTS