चार दिन से लापता वृद्ध का शव कुएं में मिला ; एएसपी ने परिजनों के लिए बयान, एसएफएल और डॉग स्...
चार दिन से लापता वृद्ध का शव कुएं में मिला
; एएसपी ने परिजनों के लिए बयान, एसएफएल और डॉग स्क्वाॅड टीम ने की जंच
चार दिन से लापता वृद्ध का शव कुएं में मिला; एएसपी ने परिजनों के लिए बयान, एसएफएल और डॉग स्क्वाॅड टीम ने की जांचभास्कर संवाददाता | पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोराखास गांव में चार दिन से लापता 65 वर्षीय वृद्ध का शव... पृथ्वीपुर
थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोराखास गांव में चार दिन से लापता 65 वर्षीय वृद्ध का शव बुधवार को कुएं में तैरता मिला। बुजुर्ग 7 जुलाई की शाम को खेत के लिए निकला था। मामले को गंभीरता से लेकर एएसपी सुरेंद्र जैन ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। इस दौरान उन्होंने परिजनों से पूछताछ कर जांच के आदेश दिए।
थाना प्रभारी इस्माईल खान ने बताया कि ग्राम पंचायत गोरा खास के गोपालपुरा खिरक निवासी 65 वर्षीय सुमत यादव शव कुएं में तैरता मिला। उन्होने बताया कि मृतक के पुत्र हरिश्चंद्र यादव ने थाना पृथ्वीपुर में गुमइंसान का मामला दर्ज कराया था। बेटे ने जानकारी थी कि पिता सुमत यादव 7 जुलाई की शाम को खाना खाकर घर से खेत पर जाने की कहकर निकले थे। जब वह 8 जुलाई को घर वापस सुबह नहीं आए तो कुएं पर जाकर देखा तो नहीं मिले। इसके बाद आसपास रिश्तेदारी में उनकी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद 9 जुलाई को गुमइंसान का मामला दर्ज कराया गया। बुधवार सुबह खेत पर जा रहे किसानों को रास्ते में पड़ने वाले कुएं में एक शव तैरता दिखाई दिया। जिसकी सूचना लोगों ने परिजनों और पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर निवाड़ी एएसपी सुरेंद्र जैन, एसडीओपी राकेश छारी पहंुचे।
अधिकारियों ने परिजन और आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की। जहां बारीकी से निरीक्षण किया। साथ ही टीकमगढ़ से एफएसएल टीम डॉग स्क्वाइट टीम भी बुलाई। जिसने बारीकी से जांच पड़ताल की। थाना प्रभारी ने बताया कि मर्ग कायम मामला जांच में ले लिया है। पीएम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई शुरू होगी।
इधर परिजन शव को घर ले जाने की बजाय ले गए थाने, देर रात तक ट्रैक्टर में रखा रहा
घटनास्थल से शव को पीएम के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। शाम 4 बजे पीएम होने के बाद शव को ट्रैक्टर में रखकर परिजन घर ले जाने के बजाय सीधे थाने लेकर पहुंच गए और आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग करने लगे। मृतक के बेटे हरिश्चंद्र यादव ने बताया कि पिता घर से खेत की जाने का कहकर निकले थे। रास्ते में कुछ लोग पिता को अपने साथ ले गए। हरिश्चंद्र यादव सहित ग्रामीण थाने के सामने बैठकर नामजद आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। वहीं पुलिस देर रात तक परिजनों को समझाइश देती रही। पुलिस का कहना है कि जांच चल रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही अागे की कार्रवाई होगी।
टीकमगढ़ पृथ्वीपुर से सोनू रैकवार की रिपोर्ट
COMMENTS