ढाई वर्षीय शिवा को गोद में लेकर कलेक्टर ने किया दूलार अशोकनगर अशोकनगर जिले के जनपद प...
ढाई वर्षीय शिवा को गोद में लेकर कलेक्टर ने किया दूलार अशोकनगर
अशोकनगर जिले के जनपद पंचायत ईसागढ़ के आदिवासी बाहुल्य ग्राम डेंगा केम ढाई वर्षीय बालक शिवा को देखभाल एवं संरक्षण का जिम्मा 23 जून को जिला प्रशासन द्वारा लिया गया था। कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा ने मंगलवार को कलेक्टर चेम्बर में ढाई वर्षीय शिवा को गोद में लेकर किया दूलार। साथ ही बच्चे के स्वास्थ्य का हाल चाल जाना। कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा के निर्देश पर शिवा का शासकीय जिला चिकित्सालय अशोकनगर में सम्पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा ने ढाई वर्षीय शिवा की दादी प्रेमबाई को साडी, स्वच्छता किट, सहित अन्य सामग्री मौके पर प्रदान की गई।
COMMENTS