आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन की उचित कार्यवाही की मां...
आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन की उचित कार्यवाही की मांग
राघोगढ़ - आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि सागर जिले के शाहगढ़ ब्लॉक के पत्रकार को जिंदा जलाया गया हे इस संदर्भ में उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया है कि सागर जिले के शाहगढ़ ब्लॉक के वरिष्ठ पत्रकार चंकेश जैन को जिंदा जलाए जाने से पत्रकार जगत में आक्रोश व्याप्त है ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से पत्रकार चकेश जैन की हत्या के मामले की न्यायिक जांच कराई जाए तथा लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ।साथ ही चकेश जैन कै ऊपर किए गए अपराधिक मामलों की जांच को सरकार अपनी घोषणा अनुसार पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट पारित कर पत्रकारों को सुरक्षा संबंधित सुविधाये उपलब्ध कराये । साथ ही पत्रकारों के विरुद्ध दर्ज कराए जा रहे हैं मामलों में पहले उच्च स्तर के अधिकारियों से जांच के उपरांत ही किसी भी तरह का मामला दर्ज हो लेकिन आजकल ज्यादातर पुलिस थानो में यह देखने को मिल रहा है कि बिना जांच के ही पत्रकारों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है की मामले की निष्पक्ष जांच हो तथा दोषियों पर कार्यवाही की जावे । इस मौके पर ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से महेशदीप पत्रकार ,आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र वीलर बान, तेजसिंह यादब पत्रकार, आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक वीलर बान, पत्रकार गोलु सोनी, पत्रकार बद्री धाकड, पत्रकार माखन सैनी आदि पत्रकार उपस्थित रहे।
COMMENTS