वन स्टॉप सेंटर (सखी) अशोकनगर का निरीक्षण अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोकनगर श्री ए.के मिश्र...
वन स्टॉप सेंटर (सखी) अशोकनगर का निरीक्षण
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोकनगर श्री ए.के मिश्र जी एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री वीरेन्द्र चिढार जी के द्वारा वन स्टॉप सेंटर अशोकनगर का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर सहायक संचालक कु. आकांक्षा तोमर ने बताया कि विपत्तिग्रस्त महिला को एक स्थान पर छः प्रकार की सेवाये अस्थाई आश्रय, चिकित्सा, पुलिस, विधिक, आपातकालीन सहायता, परामर्श प्रदान किये जाने के उद्देश्य से शासन के द्वारा वन स्टॉप सेंटर की स्थापना की गई है। अशोकनगर जिलें में वन स्टॉप सेंटर श्यामा मेमोरियल हॉस्पिटल के सामने ओम कालोनी में स्थित है। जिसमें सेंटर प्रारंभ दिनांक से आज दिनांक तक 35 महिलाओं/बालिकाओं को सहायता प्रदाय की गई है। वन स्टॉप सेंटर (सखी) के परामर्शदाताओं के द्वारा परामर्श के माध्यम प्रकरणो में सुलह एवं समझौते के प्रयास किये जा रहे है।
COMMENTS