जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी आमजन की समस्याएं अशोकनगर जिले के विभिन्न अंचलों ...
जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी आमजन की समस्याएं
अशोकनगर
जिले के विभिन्न अंचलों से आने वाले ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लोगों की समस्याए को जनसुनवाई में मंगलवार को कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा ने आमजन की समस्या ओं को समक्ष में सुना एवं निराकरण के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। कलेक्ट्रेट कार्यालय के जनसुनवाई कक्ष में अपर कलेक्टर डॉ. अनुज रोहतगी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विशाल सिंह सहित जिला अधिकारी एवं आवेदकगण उपस्थित थे।
सोनिया का मौके पर बनाया आधार कार्ड
जनसुनवाई में ग्राम कालीटोर निवासी कुमारी सोनिया गुर्जर के पिता श्री दीपक गुर्जर ने कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा के समक्ष आवेदन देते हुए बताया कि उसका आधार नही बनने के कारण उसका सुखपुर बहेरिया स्कूल में एडमिशन नही हो पा रहा था। कलेक्टर ने तत्काल मौके पर जिला प्रबंधक श्री बी.एम.जकेले को निर्देशित कर सोनिया का कलेक्ट्रेट में आधारकार्ड बनवाकर कर मौके पर पावती प्रदान की। आधारकार्ड की पावती पाकर सोनिया के पिता दीपक गुर्जर ने कलेक्टर को धन्यवाद दिया।
जनसुनवाई में ग्राम घतूरिया निवासी गनेशराम एवं परमालसिंह द्वारा आम रास्ता के लिए जगह दिलाए जाने, शाढ़ोरा निवासी अर्जुन सिंह रघुवंशी द्वारा भूमि का बटवारा कराए जाने, मुंगावली निवासी शीलचंद सिंह द्वारा भूमि का सीमांकन कराए जाने, वार्ड 21 अशोकनगर निवासी प्रार्थिनी द्वारा आर्थिक सहायता दिलाए जाने, चंदेरी निवासी कमला द्वारा वोटर लिस्ट में आयु सही काराए जाने, ग्राम डोंगरा निवासी सखीबाई द्वारा कुटीर का पैसा दिलाए जाने, मुंगावली निवासी वकील सिंह द्वारा भूमि का सीमांकन कराए जाने, पिपरई निवासी हरनारायण श्रीवास्तव द्वारा नपती कराए जाने, मुंगावली निवासी रामवीर सिंह द्वारा शौचालय की राशि दिलाए जाने संबंधी आवेदन एवं अन्य समस्यामूलक आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदन संबंधित विभागों को निराकरण करने हेतु प्रेषित किये गये।
COMMENTS