प्रशासन द्वारा बिन मां के बेटे का मनाया जन्मदिन आंगनबाड़ी केंद्र डेंगा में 2 वर्ष क...
प्रशासन द्वारा बिन मां के बेटे का मनाया जन्मदिन आंगनबाड़ी केंद्र डेंगा में
2 वर्ष के शिवचरण आदिवासी के कुछ दिन पहले सिभ से उठा मां का साया
जिला कलेक्टर डॉ मंजू शर्मा की पहल पर महिला बाल विकास द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया बच्चे का जन्मदिन
घर वालों ने रखा था शिवचरण नाम जिला कलेक्टर डॉ मंजू शर्मा ने शिवचरण से शिवा नाम रखा प्रशासन का आज से
आज ईसागढ़ जनपद पंचायत के ग्राम डेंगा में महिला बाल विकास द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र में बिन मां के बेटे का जन्मदिन कार्यक्रम रखा गया जिस में मुख्य भूमिका जिला अशोकनगर कलेक्टर डॉ मंजू शर्मा द्वारा शिवचरण और शिवा की दादी प्रेम बाई एवं पिता रामबाबू आदिवासी को बच्चे के भरण पोषण एवं देखरेख के लिए समझाइश दी गई इसके बाद महिला बाल विकास अधिकारी वा जिला कलेक्टर द्वारा बच्चे को फूल मालाएं पहनाई गई और केक काटकर जन्मदिन मनाया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित अपर कलेक्टर एसडीएम नीलेश शर्मा एवं महिला बाल विकास अधिकारी ईसागढ़ तहसील दार गजेंद्र सिंह लोधी नायब तहसीलदार अनिल शर्मा नायब तहसीलदार देवदत्त गोलियां एवं महिला बाल विकास की सुपरवाइजर रजनी बालू प्रियंका पवार सुनीता सूत्रकार एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता डेंगा विजय पुरोहित पिपरोदा सुनीता सोनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थी
वाइट =जिला कलेक्टर डॉक्टर मंजू शर्मा
एसएस स्टार न्यूज़ बन के लिए
ईसागढ़ से शरीफ खान के साथ कैमरामैन देवेंद्र कुशवाहा की रिपोर्ट
COMMENTS