कोचिंग क्लासेस के निरीक्षण हेतु दल गठित ---------------------------------------------------------------...
कोचिंग क्लासेस के निरीक्षण हेतु दल गठित
-----------------------------------------------------------------------------
कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा द्वारा विगत दिनों गुजरात के सूरत में कोचिंग क्लास में घटित घटना को दृष्टिगत रखते हुए अशोकनगर जिले में संचालित विभिन्न कोचिंग संस्थानों सरकारी/ निजी छात्रावासों में बच्चों की सुरक्षा एवं हित में की गई सुरक्षा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाना आवश्यक है। इस निरीक्षण हेतु जिला/विकासखण्ड स्तर पर दलों का गठन किया गया है।
जारी आदेश के तहत विकासखण्ड अशोकनगर में सर्वश्री आदित्य नारायण मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी, देवेन्द्र सिंह मेहरा डीईएमपीईवी, इसरार खान तहसीलदार, शमशाद पठान दल में शामिल है। इसी प्रकार विकासखण्ड ईसागढ़ में सर्वश्री गजेन्द्र सिंह लोधी तहसीलदार, डीपी शर्मा मुख्य नगरपालिका अधिकारी, आशिफ इकबाल एईएमपीईवी, व्ही.के. जैन ब्लॉक शिक्षा अधिकारी निरीक्षण दल में शामिल है। इसी प्रकार विकासखण्ड मुंगावली में सर्वश्री यू.सी. मेहरा तहसीलदार, विनोद उन्नीतान मुख्य नगरपालिका अधिकारी, संदीप शाक्य डीई, एन.एस. वैस ब्लॉक शिक्षा अधिकारी निरीक्षण दल में शामिल है। विकासखण्ड चंदेरी के लिए सर्वश्री महेन्द्र कथुरिया तहसीलदार, विश्वनाथ प्रताप सिंह मुख्य नगरपालिका अधिकारी, देवेश खातरकर एवं मुनाफ अंसारी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी निरीक्षण दल में शामिल किए गए।
COMMENTS