पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अशोकनगर जिले में स्थाई वारंटी धरपकड़ अभियान चलाया जाना मुंगावली =श्रीमान ...
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अशोकनगर जिले में स्थाई वारंटी धरपकड़ अभियान चलाया जाना
मुंगावली =श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पंकज कुमावत जिला अशोकनगर ,श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुनील कुमार शिवहरे द्वारा स्थाई वारंटी धर पकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है । जिसमे आज दिनांक 27/05/19 को थाना प्रभारी मुंगावली श्री प्रवीन सिंह चौहान द्वारा टीम गठित कर टीम मे एसआई मंजू मखैनिया, प्रधान आरक्षक शशेन्द्र रघुवंशी, आरक्षक ब्रजेश दौहरे, आर0 विष्णु प्रजापति, आरक्षक संदीप भील के द्वारा श्रीमान ADJ कोर्ट मुंगावली के प्रकरण क्रमांक 22/17 मे स्थाई वारंटी गनपत पुत्र फेरन आदिवासी उम्र 35 साल निवासी ग्राम बरखाना थाना मुंगावली का करीब 2 माह से फरार स्थाई वारंटी को ग्राम सेमरखेडी से पकड़ा गया जिसे न्यायालय पेश किया जावेगा ।
मुंगावली से Iqbal jamidar जमीदार की रिपोर्ट
COMMENTS