जल है तो कल है चायवाला पिला रहा है लोगो...
जल है तो कल है
चायवाला पिला रहा है लोगों को ठंडा पानी
नगर परिषद मुंगावली से नहीं मिल रहा है पानी का सहयोग
वार्ड नंबर 15 बहादरपुर रोड पर करीब 2 माह से जगमोहन शर्मा
ठंडा पानी पिला रहे हैं
जब इस बारे में शर्मा जी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पानी की व्यवस्था हम खुद करते हैं
जबकि हम पार्षद से कह चुके हैं मगर आचार संहिता का हवाला देकर पानी की व्यवस्था नहीं करा पाए
मुंगावली इकबालजमीदार की रिपोर्ट
COMMENTS