जैन समाज द्वारा बीमार गायों का किया जा रहा है इलाज अशोक...
जैन समाज द्वारा बीमार गायों का किया जा रहा है इलाज अशोक नगर
आज समाधि गौशाला पर जैन समाज द्वारा भाई सोनू के नेतृयत्व में घायल पशुओं की लगातार सेवा की जा रही है इसी क्रम में 2 डॉक्टर का दल आज एक गाय का जैसे मस्तिक में कैंसर वह गया था उसका उपचार किया गया जिसमें डॉक्टर सैनी डॉक्टर नरवरिया डॉ महेंद्र शर्मा एवं डॉ रविंद्र राठौर की मौजूदगी में गौ सेवक राहुल शर्मा एवं सोनू जैन की उपस्थिति में कैंसर से पीड़ित गाय का सफलतापूर्वक उपचार किया गया यहां सेवा केंद्र पूरी तरह से बीमार गायों का उपचार कर उन्हें स्वास्थ्य बनाने के लिए संचालित है
हम बता दें कि गौ सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है यह मुंह से नहीं बोलता लेकिन गौ सेवक इनकी सेवा कार इन को स्वस्थ कर रहे हैं
अशोकनगर से एसएस स्टार न्यूज़ बन के लिए केके गुप्ता की रिपोर्ट
=====================================
अशोक नगर नगर पालिका द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई
आज नगर पालिका अशोकनगर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी शमशाद पठान को शिकायत मिली थी
मंदसौर मील में क्षेत्र में जो नगर पालिका द्वारा आम जनों को पीने के लिए पानी उपलमब्ध कराने के लिए बोरवेल का खनन कर टोटिया लगाई गई थी
उन पर कुछ प्रभाव से लोगों ने पाइप लाइन डालकर अपने घरों में पानी ले जाए जा रहा है
जिसको लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी और नगर पालिका का अमला मंदसौर क्षेत्र पहुंचा और नालों में लगाए गए पाइपलाइन को काटकर हटाएगा इसी प्रकार की कार्रवाई साइंस सिटी कॉलोनी राम जानकी मंदिर के पास लगाए गए बोरवेल में वापसी लोगों द्वारा लगाई गई
पाइप लाइन को भी साथ है इस मौके पर नगर पालिका
अधिकारी पठान ने हिदायत दी है कि यदि इसके बाद भी किसी व्यक्ति द्वारा उक्त सार्वजनिक नलों की टोटियों में पाइप लाइन लगाकर अपने घरों तक पानी ले जाया जाता है
तो ऐसे व्यक्ति पर नगर पालिका एफ आई आर दर्ज कराएगी
अशोकनगर से एसएस स्टार न्यूज़ बन के लिए के के गुप्ता की रिपोर्ट
🖕🖕✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✏️✏️✏️✏️🌺🌿
COMMENTS