पुलिस इंटर्नशिप योजनांतर्गत आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई अशोकनगर 24 मई 2019 पुलिस अधीक्षक श्...
पुलिस इंटर्नशिप योजनांतर्गत आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई
अशोकनगर 24 मई 2019
पुलिस अधीक्षक श्री पंकज कुमावत ने बताया कि मध्यप्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली से मेधावी छात्रों को अवगत कराने तथा उनके द्वारा किए जाने वाले शोध को प्रोत्साहित करने के लिए पुलिस इंटर्नशिप योजना विगत वर्ष से प्रांरभ की गई है। जिसे इस वर्ष भी इस वर्ष संचालित किया जा रहा है। पिछले वर्ष पुलिस इंटर्नशिप योजना में भाग लेने हेतु छात्र छात्राओं द्वारा आवदेन प्रस्तुत किए गए। जिसमें से चयनित छात्र छात्राओं द्वारा सफलता पूर्वक इंटर्नशिप पूर्ण करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस वर्ष उक्त येाजना 1 जून से प्रांरभ होकर 12 जुलाई तक (6 सप्ताह) चलेगी। जिसमें छात्र छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जानने का मौका मिलेगा एवं पुलिस कार्यप्रणाली में से चयनित विषय पर छात्रों द्वारा शोध पर लिया जाएगा। इन्टर्नशिप योजना में भाग लेने के लिए छात्र छात्राओं द्वारा 31 मई तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय की एसी रिकार्ड शाखा में फॉर्म जमा कर सकते है। इस योजना में भाग लेने के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी विषय में स्नातक अथवा 05 वर्षीय कानून की डिग्री, B.E/B.Tech,MCA/ BCA/PGDCA,CA/CS, All Research Scholars. Diploma in Police Related Subjects में अध्यनरत होना चाहिए। योजना की अधिक जानकारी हेतु मनोज सुमन के मो.7049139950,7509724466 पर संपर्क कर सकते है।
COMMENTS