राजीव जी आधुनिक भारत के शिल्पकार आधुनिक भारत के निर्माता स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर रा...
राजीव जी आधुनिक भारत के शिल्पकार
आधुनिक भारत के निर्माता स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर राघोगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय ने श्रदांजलि सभा का आयोजन किया इस अबसर पर राघोगढ़ काँग्रेस नगर अध्यक्ष मनीष जैन ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव जी के विचारों पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा राजीव जी आज इस दुनिया मे नही है लेकिन हमारे दिलों में जिंदा है आईटी सेल समन्वयक कुलदीप कश्यप ने स्वर्गीय राजीव जी के जीवन पर अपने विचार रखे, भारत मे कम्प्यूटर क्रांति की शरुआत करने बाले राजीव जी एक ऐसी सख्शियत थे जिन्होंने तकनीकी प्रधान भारतीय जैसे सपने को सच कर दिखाया राजीव जी ने दो अस्त्र युवाओ के हाथों में सोपे थे एक 18 बर्ष में मताधिकार ओर एक कम्प्यूटर जिसके उपयोग से आज देश मे बदलाब है, ब्लॉक आईटी सेल अध्यक्ष मधुसूदन पंथी ने कहा कि जिस डिजिटल इंडिया की बात आज की जा रही है बह इंडिया का निर्माण राजीव जी पहले ही कर चुके थे, इस अबसर पर युवा कार्यकर्ता और बरिष्ट जन गजनद सोनी श्री बल्लब श्रीबास्तव जगदीश पहलबान बंटी नायक अतीक खा यूनिस प्रताप परिहार आर्य आदि उपस्थित रह
एसएस स्टार न्यूज़ बन के लिए राधौगढ़ से राजेश नामदेव की रिपोर्ट
COMMENTS