लोकसभा निर्वाचन 2019 की मतगणना के संबंध में स्टेंडिंग कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में आयो...
लोकसभा निर्वाचन 2019 की मतगणना के संबंध में स्टेंडिंग कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में आयोजित की गई।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.मंजू शर्मा ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दयलों के प्रतिनिधियों को बताया कि लोकसभा निर्वाचन के तहत मतगणना 23 मई को शासकीय नेहरू महाविद्यालय अशोकनगर में प्रातः 08 बजे से प्रारंभ होगी। स्ट्रांग रूम प्रात:07 बजे खोला जायेगा। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की गणना के लिए 14 टेबिल लगाई जाएगी। प्रत्येक टेबिल पर एक गणना सुपरवाईजर,एक माइक्रो आब्जर्वर तथाएकगणना सहायकों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही ईवीएम लाने-ले जाने के लिए एक-एक सहायक की ड्यूटी भी लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के 5 मतदान केन्द्रों की वीवीपैट की पर्चियों की अनिवार्य पुष्टि जांच के लिए गणना की जाएगी। इसके अतिरिक्त मतगणना के संबंध में निर्धारित प्रावधानों तथा आयोग के दिशा-निर्देशों भी जानकारी दी गई। बैठक् में बताया गया कि मतगणना की राउण्डवार जानकारी आमजन को आसानी सेउपलब्ध हो इस हेतु जिला मुख्यालय के राजामाता चौराहा, गांधी पार्क तथा विमानों के चबूतरों पर बडी स्क्रीन स्थापित कराई गई है। साथ ही नगरपालिका एवं नगर पंचायत मुख्यालयों चंदेरी, मुंगावली, शाढोरा एवं ईसागढ में बडी स्क्रीन के माध्यम से मतगणना की जानकारी उपलब्ध होगी।
COMMENTS