बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए दिया जा रहा है ऋण अशोकनगर 31 मई 2019 जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्...
बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए दिया जा रहा है ऋण
अशोकनगर 31 मई 2019
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा जिले के बेरोजगार युवाओं को शासन की योजनाओं के द्वारा बैंकों के माध्यम से ऋण प्रदान कर स्वयं का रोजगार प्रारंभ करने के लिए विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के आवेदन एमपी ऑनलाईन के माध्यम से आवेदन लिए जा रहे हैं। शासन की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना तथा मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना के अंतर्गत इच्छुक युवा योग्यतानुसार अंकसूची, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, फोटो तथा परियोजना प्रतिवेदन के साथ ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 50 हजार रूपए से 10 लाख रूपए तक की परियोजना के लिए ऋण प्रदान किया जाता है। शासन द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 15 से 30 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान सहायता एवं पांच प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जाता है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत आवेदक किसी भी प्रकार के उद्योग, सेवा, व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा न्यूनतम पांचवी कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसी प्रकार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत 10वीं पास एवं 18 से 40 वर्ष तक के युवाओं को उद्योग, सेवा कार्य प्रारंभ करने के लिए बैंकों के माध्यम से 10 लाख रूपए से दो करोड़ रूपए तक की परियोजना के लिए ऋण प्रदान किया जाता है। जिसमें 15 प्रतिशत पूंजीगत लागत पर मार्जिन मनी अनुदान सहायता तथा पांच प्रतिशत ब्याज अनुदान शासन द्वारा प्रदान किया जाता है। मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना के तहत न्यूनतम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण कृषक पुत्र-पुत्रियों को 50 हजार रूपए से दो करोड़ रूपए तक की परियोजना के लिए ऋण प्रदान किया जाता है।
✍☝✍☝✍☝
जल संस्थाओं के निर्वाचन हेतु सहायक निर्वाचन अधिकारी प्राधिकृत
अशोकनगर 31 मई 2019
शासन के निर्देशानुसार जिले में जल उपभोक्ता संस्था निर्वाचन 2019 के लिए श्री कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन प्राधिकारी जल संस्था अशोकनगर डॉ. मंजू शर्मा द्वारा सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए गए है। जारी आदेशानुसार तहसील अशोकनगर के जल उपभोक्ता संस्था अमाही एवं जल उपभोक्ता संस्था जमाखेडी के लिए श्री डी.पी.गोलिया अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उपसंभाग अशोकनगर को नियुक्त किया गया है। तहसील ईसागढ़ के जल उपभोक्ता संस्था वनेट, कदवाया एवं ढ़ाकोनी के लिए श्री आर.के. सिघई उपयंत्री, तहसील चंदेरी के जल उपभोक्ता संस्था चंदेरी, दोनाला हिरावल एवं गोधनहसारी के लिए श्री अरूण कुमार चौहान उपयंत्री राजघाट, तहसील मुंगावली के जल उपभोक्ता संस्था अतरेजी, साजनमऊ उमरिया, कैथन एवं मोला के लिए श्री के.एन. शर्मा उपयंत्री जल संसाधन तथा तहसील शाढ़ोरा के जल उपभोक्ता संस्था मढ़ी कानूनगों के लिए श्री अजय कुमार सक्सेना को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
✍☝✍☝✍☝✍☝
जल उपभोक्ता संस्थाओं के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त
अशोकनगर 31 मई 2019
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन प्राधिकारी जल संस्था अशोकनगर डॉ. मंजू शर्मा द्वारा जिले में जल उपभोक्ता संस्थाओं के निर्वाचन हेतु तहसील अशोकनगर अंतर्गत जल उपभोक्ता संस्थाओं के लिए श्री इसरार खान तहसील अशोकनगर को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तहसील ईसागढ़ के जल उपभोक्ता संस्थाओं के लिए श्री गजेन्द्र लोधी नायब तहसीलदार, तहसील चंदेरी के जल उपभोक्ता संस्थाओं के लिए श्री महेन्द्र सिंह कथूरिया तहसीलदार, तहसील मुंगावली के जल उपभोक्ता संस्थाओं के लिए श्री यू.सी. मेहरा तहसीलदार तथा तहसील शाढ़ोरा के जल उपभोक्ता संस्थाओं के लिए श्री कमल सिंह मण्डेलिया तहसीलदार को निर्वाचन अधिकारी प्राधिकृत किया गया है।
☝✍☝✍☝✍☝✍☝
हाई स्कूल परीक्षा परिणाम की समीक्षा उप संचालक शिक्षा ने की
अशोकनगर 31 मई 2019
प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग कि निर्देशानुसार वर्ष 2018-19 की कक्षा दसवी के परीक्षा परिणाम की समीक्षा संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग ग्वालियर से उप संचालक श्री विकास जोशी की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में की गई। समीक्षा बैठक में जिले के समस्त प्राचार्य उपस्थित थे।
बैठक में 30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले विद्यर्थियों की समीक्षा की गई। श्री जोशी द्वारा आगामी शैक्षणिक सत्र में ऐसे सभी प्राचार्यों को परीक्षा परिणाम में सुधार हेतु कार्ययोजना बनाकर मूर्त रूप देने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि आगामी भ्रमण के दौरान कार्ययोजना का क्रियान्वयन की समीक्षा में यदि किसी प्राचार्य की लापरवाही प्रदर्शित होती है तो उसके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही निर्देश दिए कि यदि कोई शिक्षक अध्यापन कार्य को ठीक ढ़ंग से करते हुए नही पाए गए तो अन्य जिले में स्थानांतरित कर दिए जाएगें। बैठक में कम परीक्षा परिणाम वाले विद्यालयों के शिक्षकों को आगामी 12 जून को आयोजित परीक्षा में अनिवार्य रूप से सम्मिलित होने हेतु निर्देशित किया गया है।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री आदित्य नारायण मिश्रा ने समस्त प्राचार्यों को शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पूर्व विद्यालय की साफ-सफाई एवं रंग रोगन कराए जाने के निर्देश दिए। साथ ही प्रवेश की प्रक्रिया 30 जून तक पूर्ण कर आगामी 1 जुलाई से कक्षाओं का विधिवत संचालन किए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला परियोजना समन्वयक श्री नीरज कुमार शुक्ला, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री रमेश ओझा सहित समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।
☝✍☝✍☝✍☝✍
कॉलेजों में छायादार वृक्षों से कैम्पस होगें हरे-भरे
अशोकनगर 31 मई 2019
कॉलेजों के कैम्पस को हरा-भरा एवं सुन्दर बनाने के लिए वृक्षमित्र योजना के तहत विभिन्न प्रकार के वृक्ष अमलतास, गुलमोहर, पोखर एवं अन्य छायादार वृक्ष लगाए जाएगें। उक्ताशय की जानकारी संयुक्त कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय ने शुक्रवार को शासकीय नेहरू महाविद्यालय अशोकगनर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम से संबंधित बैठक के दौरान दी। बैठक में अशोकनगर विधायक श्री जजपाल सिंह, प्रभारी प्राचार्य, भूतपूर्व छात्र संघों के अध्यक्ष तथा संबंधितगण उपस्थित थे।
बैठक में संकल्प लिया गया की शासकीय नेहरू महाविद्यालय अशोकगनर को हरा-भरा बनाने के लिए छायादार एवं फूलदार एक हजार वृक्ष लगाए जाएगें। इन वृक्षों की सुरक्षा एवं पानी की व्यवस्था एक वर्ष तक के लिए सुनिश्चित की जाएगी।
☝✍☝✍☝✍✍☝✍☝✍✍
अतिवर्षा एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने संबंधी बैठक आज
अशोकनगर 31 मई 2019
जिले में अतिवर्षा एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने की पूर्व तैयारियों के संबंध में 1 जून मंजू शर्मा करेंगी।
☝✍☝✍☝✍☝
COMMENTS