बचपन एक्सप्रेस कार्यक्रम हुआ शुरू दैनिक चंदेरी हलचल अशोकनगर-चंदेरी की आवाज एफएम रेडियो स्टेशन के द्वारा बचपन एक्सप्रेस कार्यक्रम की शुरुआत...
बचपन एक्सप्रेस कार्यक्रम हुआ शुरू
दैनिक चंदेरी हलचल
अशोकनगर-चंदेरी की आवाज एफएम रेडियो स्टेशन के द्वारा बचपन एक्सप्रेस कार्यक्रम की शुरुआत दिनांक 24 फरवरी 2019 से प्रारंभ की गई है यह कार्यक्रम यूनिसेफ एवं कम्युनिटी रेडियो एसोसिएशन नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है इसमें कंटिन्यूइंग एजुकेशन एवं बाल विवाह जैसे मुद्दों पर चर्चा करना एवं सामाजिक जनजागृति निर्मित करने का कार्यक्रम है इसी कड़ी में आज एफएम रेडियो स्टेशन पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें जिसमें डॉ योगेश मिश्रा सामाजिक कार्यकर्ता राघवेंद्र सिंह सेंगर पार्षद वार्ड क्रमांक 4 एवं जिला योजना समिति सदस्य तथा परमलाल परम प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल ग्राम तगारी सम्मिलित हुए और और परिचर्चा में सतत शिक्षा जिसे कंटिन्यूइंग एजुकेशन का नाम दिया है पर चर्चा की और किन किन परिस्थितियों में शालाओं को विद्यार्थी त्याग रहे हैं और उनके कौन से उपाय किए जाएं जिससे कि वह सतत शिक्षा में शामिल हो सकें इस पर विचार मंथन हुआ और सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे आज ही सुबह 10:00 बजे बचपन बचपन एक्सप्रेस कार्यक्रम में चंदेरी नगर के बालिका छात्रावास जो माध्यमिक स्तर का विद्यार्थियों के लिए है कि कन्याओं के द्वारा एफएम रेडियो स्टेशन पर उपस्थित होकर विधिवत रूप से बचपन एक्सप्रेस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है यह कार्यक्रम रविवार सुबह 10:00 बजे एवं शाम 6:00 बजे प्रत्येक रविवार को प्रसारित किया जाएगा छात्रावास की अधीक्षक श्रीमती राधा चिड़ार जयेंद्र जैन एवं कमलेश चिड़ार उपस्थित रहे चंदेरी की आवाज रेडियो स्टेशन से स्वदेश समैया राहुल याग्निक इंसाफ अली उपस्थित रहे ।
https://youtu.be/eSWhEMg548g
COMMENTS